मुरादाबाद. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां देवर-भाभी की जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों और गांव वालों के बीच हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के पति ने घटना को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- NDA में मौत की ‘ट्रेनिंग’! प्रशिक्षु फ्लाइट लेफ्टिनेंट की मौत को लेकर भाई ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया फोन पर कल ही…

बता दें कि पूरा मामला मझोला थाना क्षेत्र के रसूलपुर सुनवाती गांव का है. जहां देवर प्रवीण और भाभी सुनीता की जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना को लेकर प्रवीण के भाई का कहना है कि उसकी पत्नी सुनीता कचड़ा फेंकने गई थी. इस बीच उसका भाई प्रवीण पहुंचा और पत्नी सुनीता को पकड़कर कमरे में बंद कर लिया. उसके कुछ देर बाद कमरे से आग और धुआं उठता दिखाई दिया.

इसे भी पढ़ें- शक, सनक और खूनी खेलः पति ने पहले बीवी को मारी गोली, फिर खुद को भी कर लिया खत्म, जानिए हत्या और आत्महत्या की खौफनाक वारदात

वहीं आग उठता देख परिजनों के साथ आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो पाया कि अंदर से दरवाजा बंद था. कमरे में आग फैल चुकी थी. जैसे-तैसे लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. दोनों का शरीर बुरी तरह झुलस गया था. पुलिस घटना की जांच कर रही है.