Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ रही है। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। इसी बीच आरजेडी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने महागठबंधन में सीट बंटवारे और मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है।

48 घंटे में सीट शेयरिंग का ऐलान

मंडल ने कहा कि महागठबंधन के सहयोगी दल ज्यादा सीटों की मांग कर रहे हैं, लेकिन आरजेडी साफ है कि 2024 लोकसभा चुनाव की तर्ज पर ही विधानसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सहयोगी दलों को फॉर्मूला भेज दिया गया है और अगले 48 घंटे के भीतर औपचारिक रूप से सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया जाएगा।

आरजेडी प्रत्याशियों को नामांकन का निर्देश

उन्होंने बताया कि जिन सीटों पर विवाद नहीं है, उन पर आरजेडी ने अपने प्रत्याशियों को नामांकन की तैयारी करने का निर्देश दे दिया है। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि सीट शेयरिंग का औपचारिक ऐलान सभी दलों के साथ मिलकर किया जाएगा और उसके बाद तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया जाएगा।

तेजस्वी ही हैं चेहरा- मंगनी लाल मंल

मंगनी लाल मंडल ने दोहराया कि महागठबंधन का चेहरा तेजस्वी यादव ही हैं। उन्होंने 2020 विधानसभा चुनाव की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय कांग्रेस को 70 सीटें दी गई थीं, जिनमें से 51 पर वह हार गई। इसी कारण सरकार बनाने से महागठबंधन चूक गया और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नहीं बन पाए।

राजद के पास हर सीट पर कई मजबूत दावेदार

आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष ने सहयोगी दलों को नसीहत देते हुए कहा कि सीट की डिमांड करने से पहले हर दल को अपने जनाधार और उम्मीदवार की स्थिति देखनी चाहिए। वही, महागठबंधन में अन्य दलों के शामिल होने की संभावनाओं पर उन्होंने साफ कहा कि चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के लिए गठबंधन में कोई जगह नहीं है। मंडल ने यह भी कहा कि आरजेडी के पास एक-एक सीट पर कई मजबूत दावेदार मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय! दिल्ली पहुंचते ही लालू यादव का बड़ा बयान आया सामने