Hindi vs Marathi Row: महाराष्ट्र में हिंदी भाषी लोगों के साथ मारपीट के मामले फिर सामने आने लगे हैं. ताजा मामला मुंबई के ठाणे से सामने आया है. जहां राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) की पार्टी ऑफिस में एक हिंदी भाषी महिला को थप्पड़ मारे गए. इसका वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सामने आने के बाद मुंबई में हिंदी भाषी लोगों के साथ की जा रही ज्यादती की चर्चा फिर शुरू हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार यहां ट्रेन में हुई मामूली विवाद के बाद हिंदी भाषी महिला को पार्टी ऑफिस में बुलाकर पहले माफी मंगवाई और फिर थप्पड़ मारे गए.

थप्पड़ मारने वाली महिला MNS कार्यकर्ता

दरअसल ठाणे के कलवा रेलवे स्टेशन पर धक्के का विवाद भाषा की लड़ाई बना. वायरल वीडियो में हिंदी भाषी महिला को थप्पड़ मारती दिख रही महिला MNS कार्यकर्ता स्वरा कटे बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार स्वरा कटे के पति अर्जुन कटे को ट्रेन में धक्का-मुक्‍की करने वाली हिंदी भाषी महिला को MNS ऑफिस में बुलाकर माफी मंगवाई, और फिर थप्पड़ मारा गया.

MNS ने अपने X हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया

MNS ने अपने X हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमे MNS की पदाधिकारी स्वरा काटे के पति अर्जुन काटे लोकल ट्रेन से उतर रहे थे और वह एक महिला से टकरा जाते हैं. MNS के अनुसार अर्जुन काटे ने इस काम के लिए तुरंत माफी भी मांगी, लेकिन महिला ने गुस्से में आकर उन्हें गालियां दे दीं, जिससे मामला बढ़ गया. MNS कार्यकर्ताओं का कहना है कि महिला ने मराठी लोगों को खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अर्जुन की पत्नी स्वरा काटे भी वहां पहुंच जाती हैं और अपने पति पर हुए हमले का विरोध करती है. इसके बाद स्वरा काटे ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया. फिर घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर मनसे कार्यकर्ताओं को हुई और उन्होंने महिला को खोजा और पार्टी कार्यालय बुलाया.

बताया जा रहा है कि महिला हिंदी भाषी थी और उससे माफी मांगने को कहा गया. वीडियो के अनुसार जब महिला माफी मांग रही थी, तभी स्वरा काटे ने सबके सामने महिला को थप्पड़ जड़ दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान तीन पुरुष नेता भी वहां मौजूद थे, जबकि पीड़ित महिला की बेटी और परिजन भी मौके पर थे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m