IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज जायडेन सील्स ने भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल के खिलाफ एक अनुचित हरकत की, जिसके चलते अब आईसीसी (ICC) ने उन पर कड़ी कार्रवाई की है।

घटना मैच के पहले दिन के खेल के दौरान घटी, जब सील्स भारतीय पारी का 29वां ओवर फेंक रहे थे। ओवर की एक गेंद पर जायसवाल ने हल्का सा शॉट खेला, और सील्स खुद गेंद की ओर दौड़ पड़े। गेंद पकड़ने के बाद उन्होंने बिना किसी स्पष्ट कारण के उसे सीधा जायसवाल की दिशा में फेंक दिया, जबकि बल्लेबाज अपनी क्रीज के अंदर सुरक्षित खड़े थे।

अंपायरों ने तुरंत इस घटना को नोट किया और मैच रेफरी की रिपोर्ट में इसे अनुचित आचरण (unsporting behaviour) करार दिया गया। जांच के बाद आईसीसी ने जायडेन सील्स पर उनकी मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया है और एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ा गया है।

आईसीसी ने कहा – रन आउट की कोई संभावना नहीं थी

आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सील्स का यह थ्रो जानबूझकर किया गया कार्य था और उस स्थिति में रन आउट की कोई संभावना नहीं थी। मैच रेफरी ने माना कि यह आचरण खेल भावना के खिलाफ था और इसलिए सजा देना आवश्यक था।

खिलाड़ी ने अपनी सफाई में कहा कि उनका इरादा रन आउट करने का था, लेकिन वीडियो साक्ष्यों और अंपायर की रिपोर्ट ने उनके तर्क को गलत साबित कर दिया।

मैच का हाल – वेस्टइंडीज पर पारी से हार का खतरा

दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया ने पहली पारी में 518 रन पर अपनी पारी घोषित की। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने शानदार पारियां खेलते हुए टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 248 रन पर ऑलआउट हो गई।

इसके बाद भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 173 रन बना लिए हैं। बल्लेबाज़ जॉन कैम्पबेल (87 रन) और साई होप (66 रन) क्रीज पर डटे हुए हैं। हालांकि अभी भी वेस्टइंडीज भारत के स्कोर से 97 रन पीछे है, ऐसे में टीम पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है।

सील्स की हरकत ने बढ़ाई वेस्टइंडीज की मुश्किलें

जायडेन सील्स पर आईसीसी की कार्रवाई ने न केवल उनकी छवि पर असर डाला है, बल्कि टीम वेस्टइंडीज के लिए भी यह एक और चिंता का कारण बन गया है। मौजूदा स्थिति में टीम पहले ही संघर्ष कर रही है, और ऐसे में अनुशासन संबंधी मामलों ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H