Bihar Top News Today 12th October 2025: बिहार (BIHAR) में आज 12 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
NDA में सीट शेयरिंग का ऐलान
बिहार चुनाव को लेकर एनडीए में सीट शेयरिंग फाइनल हो चुकी है। जारी सूची के मुताबिक बीजेपी और जदयू को सबसे अधिक 101 सीटें मिली हैं। वहीं, चिराग पासवान की एलजेपी आर को 29 सीटें मिली है। जबकि जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के खाते में 6-6 सीटें आई हैं। पढ़ें पूरी खबर…….
सीट बंटवारे से पहले बिगड़ी महागठबंधन की ‘तबीयत’
महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर चल रही खींचातानी पर VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी का बड़ा बयान सामने आया है। सहनी ने आज शाम को दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, आप जो कह रहे है। थोड़ा सा महागठबंधन अस्वस्थ हुआ है।अब हम भी दिल्ली जा रहे हैं, क्योंकि सभी डॉक्टर वहीं पर मौजूद है। वहां पर बेहतर उपचार हो जाएगा और स्वस्थ होकर हम सभी पटना लौटेंगे। पढ़ें पूरी खबर…….
RLM ने घोषित की उम्मीदवारों की सूची
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी बर सामने आई है। एनडीए के सीट ऐलान करने की घोषणा के बाद उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। कुशवाहा ने 6 में से 5 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। पढ़ें पूरी खबर…..
तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को किया अनफॉलो
बिहार में लालू परिवार की तकरार एक बार फिर से सामने आई है। दरअसल राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक्स (ट्विटर) पर अपने छोटे भाई और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को अनफॉलो कर दिया है। पटना में, जब पत्रकारों ने इस मुद्दे पर तेज प्रताप यादव से सवाल किया तो वह भड़क उठे और कहा कि, बेकार के सवाल मत किया कीजिए। आप फेसबुक-ट्विटर में घुसकर देखते रहते हैं कि कौन किसको फॉलो कर रहा है और किसको नहीं। पढ़ें पूरी खबर…..
दिल्ली में महागठबंधन के नेताओं का जमावड़ा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों प्रदेश की सियासत काफी गर्म है। सीट बंटवारे को लेकर दोनों प्रमुख दलों एनडीए व महागठबंधन में पेंच फंसता नजर आ रहा है। इस बीच आज 12 अक्टूबर रविवार को लालू यादव अपने परिवार (तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी) के साथ दिल्ली पहुंचे हैं। कल 13 अक्टूबर को उन्हें एक मामले में कोर्ट में पेश होना है। दिल्ली पहुंचते ही राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा बयान दिया है। पढ़ें पूरी खबर……
चुनाव से पहले राजद को बड़ा झटका
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को करारा झटका लगा है। पार्टी के दो विधायकों नवादा से विभा देवी और रजौली (सुरक्षित) सीट से प्रकाश वीर ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इससे पहले भी राजद के तीन विधायक – संगीता कुमारी, भरत बिंद और चेतन आनंद – पार्टी छोड़ चुके हैं। यह घटनाक्रम राज्य की राजनीति में हलचल बढ़ा रहा है। पढ़ें पूरी खबर…..
AIMIM ने जारी की पहली उम्मीदवार सूची
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने अपने अभियान की शुरुआत कर दी है। पार्टी ने अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि इस बार वह एक नए राजनीतिक विकल्प के रूप में मैदान में उतरने जा रही है। अख्तरुल इमान ने बताया कि AIMIM इस बार बिहार के चार जिलों में चुनाव लड़ेगी, जिनमें किशनगंज प्रमुख केंद्र रहेगा। पढ़ें पूरी खबर………..
एनडीए के सीट बंटवारे पर राजद का बयान
राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने एनडीए के सीट बंटवारे पर कहा कि, भाजपा पूरी तरह से एलायंस पार्टनर के सामने नतमस्तक हो गई है। और भुंजा पार्टी के लोगों ने जदयू को कहां पहुंचा दिया है? यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है। जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा पूरी तरह से एनडीए में ठगे गए हैं, लेकिन उसके बावजूद भी चुप्पी साधे हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर…….
बिहार और बिहार की जनता महत्वपूर्ण- पप्पू यादव
महागठबंध नें सीट बंटवारे को लेकर मचे खींचतान पर सांसद पप्पू यादव ने कहा- “मैंने सभी पार्टियों को सलाह दी है कि सीट महत्वपूर्ण नहीं है, दल महत्वपूर्ण नहीं है- बिहार और बिहार की जनता महत्वपूर्ण है।” वही, ओवैसी के सीमांचल की 30 सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान पर पप्पू यादव ने कहा कि ओवैसी का आना कोई नई बात नहीं है, वो साल में एक बार आते हैं, सीमांचल हमारी मातृभूमि है, इससे फर्क नहीं पड़ने वाला। पढ़ें पूरी खबर……
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें