शिखिल ब्यौहार, भोपाल। दीपावली के त्योहार को लेकर एक ओर जहां लोगों में उत्साह है। वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में किससे खरीदी करें, इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, हिंदू संगठन ने एक बैठक आयोजित की, जिसमें फैसला लिया गया कि राजधानी में त्योहार हमारा, व्यापार हमारा’ अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत पुताई से लेकर सफाई तक, पटाखों से लेकर गहने तक सब सनातनियों की दुकान से खरीदने के लिए लोगों से अपील की जाएगी। जिससे धर्म परिवर्तन कराने वालों के पास सनातनियों का पैसा न जाए। इसे लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है।
दरअसल, तीन दर्जन से ज्यादा हिंदूवादी संगठन साधु-संत, सन्यासियों की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से राजधानी के हर बाजार, हर कॉलोनी में ‘त्योहार हमारा व्यापार हमारा’ जनजागरण अभियान चलाने का संयुक्त निर्णय लिया गया। जिसके तहत पुताई से लेकर सफाई, छोटे सामानों से लेकर आभूषण तक सब सनातनियों से खरीदें। जिस घर में दीपावली की पूजन के साथ दीपक जले, उसी घर में खरीदी का पैसा जाए। हिंदुओं को काफिर मानने वालों से त्योहार पर व्यापार न हो।
मुस्लिम संगठन बोला- हमें फर्क नहीं पड़ेगा
हिंदू संगठन की अपील पर मुस्लिम संगठन ने ऐतराज जताया है। मुस्लिम त्यौहार कमेटी संरक्षक शमशुल हसन ने कहा कि मुस्लिम को इससे फर्क नहीं पड़ेगा। ऐसे मुठ्ठी भर लोग हर जगह हैं /सनातन कभी तोड़ने की बात नहीं करता। यदि कोई नफरत करता है तो उसके संत होने पर कई सवाल उठते हैं। काफिर कहने वाले इसका क्या मतलब है यह जान लें। जो अल्लाह को न माने वो काफिर होता है। काफिर तो मुस्लिम भी हो सकता है।
BJP बोली- माचिस लेकर कट्टरपंथी सोच के लोग घूमते हैं
मामले पर बीजेपी ने पलटवार किया है। प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा, ‘माचिस लेकर कट्टरपंथी सोच के लोग घूमते हैं। ऐसे लोग सनातन का सम्मान करें। नाम और पहचान छुपा कर सनातन के तीज त्योहारों की पवित्रता भंग करने के प्रयास कई बार किए गए। गणेश उत्सव, दुर्गा विसर्जन में विघ्न डाले गए। ऐसे में धार्मिक गुरुओं अन्य सामाजिक संस्थाओं का चिंतित होना भी जायज दिखाई देता है। यह उन लोगों की चेतावनी है जो जानबूझकर सनातन के खिलाफ मुहिम चलते हैं। ऐसे कट्टरपंथी लोग जहर उगल रहे हैं, उन्हें सोचना ही चाहिए। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। चाहे ताजिया हो चाहे कोई हिंदुओं के त्यौहार हो सबको सुरक्षा देने का काम किया है। ऐसे कट्टरपंथी लोगों को माचिस लेकर नहीं घूमना चाहिए.. सनातन का सम्मान करना चाहिए।
कांग्रेस ने हिंदुओं को बताया आउटसोर्स-संविदा हिंदू
मामले पर कांग्रेस ने विवादित बयान दिया है। प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर विक्रम चौधरी ने हिंदुओं को आउटसोर्स और संविदा हिंदू तक बता दिया। उन्होंने कहा, हिंदू संगठन पेट्रोल डीजल खरीदना करें बंद, यह भी मुसलमान के देश से आ रहा है। आज हिंदू सब खतरे में है। कोई आउटसोर्स हिंदू है, कोई संविदा हिंदू है। कोई हिंदू सिर्फ चार-पांच हजार में घर चला रहा है। कोई हिंदू अपराधों का शिकार है। नौनिहाल के बच्चों की मौत होने वाले भी हिंदू है। एमवाय हॉस्पिटल से लेकर छिंदवाड़ा में मारे गए भी हिंदू है। इन कथित हिंदू संगठनों को हिंदुओं का दर्द क्यों दिखाई नहीं देता, सिर्फ मुसलमान ही क्यों दिखाई देते हैं? अब जो हिंदू संगठन हैं वो संघ और भाजपा के स्लीपर सेल्स हैं। जो भारत को तोड़ना चाहते हैं या समाज को तोड़ना चाहते हैं? मेरी हिंदू संगठनों से अपील है कि पेट्रोल डीजल खरीदना बंद करें.. क्योंकि यह मुसलमान से देश से आ रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें