सुरेश परतागिरी, बीजापुर। जिले में सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना बासागुड़ा, डीआरजी और सीआरपीएफ की 168 बटालियन के जवानों ने एक संयुक्त अभियान के तहत 8 नक्सलियों को धर-दबोचा, जिनमें से 3 पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था।

बता दें कि पकड़े गए नक्सलियों के पास भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। इसमें टिफिन बम, डेटोनेटर, सेप्टी प्यूज, कार्डेक्स वायर, बैटरी सहित माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार के लिए पंपलेट, बैनर और अन्य सामग्री शामिल है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखने और उन्हें सक्रियता से रोकने के उद्देश्य से की गई। गिरफ्तार किए गए सभी नक्सली थाना बासागुड़ा में वैधानिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजे गए हैं। सुरक्षा बलों ने बताया कि आगे भी नक्सली गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H