शिवम मिश्रा, रायपुर। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद एनडीए, इंडिया गठबंधन और अन्य राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एनडीए की सरकार बनने का बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में भी सरकार जरूर बनेगी। क्योंकि पूरे देश की जनता का विश्वास हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है। जिस तरह से उन्होंने 11 वर्षों में प्रधानमंत्री के रूप में पूरे देश का विकास किया है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास इसे मूल मंत्र मानते हुए सबके विकास के लिए काम किया है। इस पर पूरे देश की जनता का विश्वास है और बिहार की जनता भी बिहार में विकास चाहती है, इसलिए एनडीए की सरकार आएगी।


मुख्यमंत्री साय ने मंत्रालय में हुई पहले दिन की कलेक्टर कॉन्फ्रेंस को लेकर कहा कि 2 दिन का कलेक्टर कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ है और आज पहला दिन था। इस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव सहित सभी विभागों के सचिव, सामुदायिक आयुक्त और सभी जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत के सीईओ सभी उपस्थित थे। करीब 9 घंटे अलग-अलग विषयों और विभागों की अलग-अलग योजनाओं पर बड़ी बारीकी से समीक्षा हुई। विभागों की अलग-अलग योजनाओं की स्थिति भी आज की समीक्षा बैठक में स्पष्ट हुई।
उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से यह जो धान खरीदी का समय आ रहा है और हम किसानों का धान बिना परेशानी के खरीद पाएं और उनका एक-एक धान समय पर भुगतान के साथ खरीद पाएं, इस पर बड़ी बारीकी से चर्चा हुई। मुझे पूरी उम्मीद है कि पिछले साल की भांति इस साल भी हम किसानों का धान खरीदेंगे। धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगी।
सीएम साय ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से उपभोक्ताओं को आधी बिजली से मुफ्त बिजली की तरफ ले जाना चाहते हैं और इसके लिए भारत सरकार से भी सब्सिडी है। हम लोग इस साल के बजट में सब्सिडी रखे हैं। लगातार करीब 75% उपभोक्ताओं को सब्सिडी के रूप में मिल जाती है और बैंक लोन भी आसानी से मिलेगा, किसी तरह की तकलीफ नहीं होगी। कुछ वर्षों के बाद वे मुफ्त में बिजली पाना शुरू करेंगे। इस पर भी विशेष चर्चा हुई।
उन्होंने बताया कि जैसा कि मैंने कहा, कई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई और आगे उन्हें और तेजी से लागू किया जाएगा। यह जो 2 दिन का कलेक्टर कॉन्फ्रेंस है, यह छत्तीसगढ़ के हित में बहुत अच्छा रहेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें