MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 12 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
लाडली बहनों को 29वीं किस्त जारी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाडली बहनों को दीपावली से पहले बड़ा तोहफा दिया। सीएम ने आज श्योपुर में लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी की। जिसके साथ ही 1.26 करोड़ से अधिक लाभार्थी महिलाओं के खाते में सिंगल क्लिक से 1,541 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की। यहां पढ़ें पूरी खबर
हिंदू संगठन की अपील- सिर्फ सनातनियों से खरीदें सामान
दीपावली के त्योहार को लेकर एक ओर जहां लोगों में उत्साह है। वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में किससे खरीदी करें, इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, हिंदू संगठन ने एक बैठक आयोजित की, जिसमें फैसला लिया गया कि राजधानी में त्योहार हमारा, व्यापार हमारा’ अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत पुताई से लेकर सफाई तक, पटाखों से लेकर गहने तक सब सनातनियों की दुकान से खरीदने के लिए लोगों से अपील की जाएगी। जिससे धर्म परिवर्तन कराने वालों के पास सनातनियों का पैसा न जाए। इसे लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
आर्य समाज मंदिर के पास खुली शराब दुकान
मानव अधिकार आयोग सदस्य प्रियंक कानूनगो ने भोपाल के आर्य समाज मंदिर के पास शराब दुकान खुलने पर नोटिस दिया। लेकिन इसके जवाब में उन्हें जो जवाब मिला वह बेहद चौंकाने वाला था। जिसके बाद उन्होंने इसे सरकारी बाबुओं की बेशर्मी बता दिया। मामला अरेरा का है। यहां पढ़ें पूरी खबर
कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा मंत्री को बताया खाद्य मंत्री
कलेक्टर भूली अपने जिले के मंत्री के विभाग का नाम। जी हां मामला नरसिंहपुर जिले की ग्राम पंचायत देवरी कला का है जहां आज मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल एक जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए पहुंचे। यहां पढ़ें पूरी खबर
पूर्व विधायक का निधन
मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक एवं सर्वहारा वर्ग के नेता शंकरलाल तिवारी नहीं रहे। उन्होंने दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से समर्थकों सहित क्षेत्र में शोक की लहर है। स्व. शंकरलाल तिवारी बेबाक शैली के लिए जाने जाते थे। वे अपने पीछे पत्नी सुषमा तिवारी, तीन बेटे राजनारायण, आशीष, पुनीत, बेटी विजयश्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए। यहां पढ़ें पूरी खबर
UP की विधायक को अतीक अहमद के गुर्गों से जान का खतरा!
उत्तर प्रदेश की विधायक पूजा पाल मध्य प्रदेश के उमरिया पहुंची। उन्होंने अतीक अहमद के गुर्गों से खुद की जान को खतरा बताया है। इतना ही नहीं बीजेपी ज्वाइन करने वाले सवाल पर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया है। आइए जानते है पूजा पाल ने क्या कुछ कहा… यहां पढ़ें पूरी खबर
Blinkit कर्मचारियों ने कस्टमर को पीटा
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पॉश इलाके में ब्लिंकिट कर्मचारियों ने जमकर उत्पात मचाया। 15 से 20 डिलीवरी बॉय ने कस्टमर की लाठी डंडों से जमकर पिटाई की। महिलाओं को भी पीटने और उनके कपड़े फाड़ने का आरोप है। मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
अंधेरे में डूबा राजधानी का सरकारी अस्पताल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सरकारी अस्पताल से बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां करीब एक घंटे तक बिजली गुल रहेगी। पावर न होने के चलते छह मरीजों का डायलिसिसि बीच में ही रोकना पड़ा। यहां तक कि एक मरीज के ऑपरेशन में देरी हुई। बैकअप में मौजूद जनरेटर तो था, लेकिन उसमें डीजल नहीं था। यहां पढ़ें पूरी खबर
कमलनाथ ने सरकार को ठहराया कफ सिरप कांड का जिम्मेदार
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा की घटना पर दुख जताया हैं। वहीं उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि दवाइयों की जो टेस्टिंग की जानी चाहिए थी, वह इन्होंने कभी नहीं कराई। अभी और पता नहीं कितनी दवाई बाकी है, जिनकी टेस्टिंग होनी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
पुलिस की पिटाई से मौत मामले में 2 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश में बहुचर्चित पुलिस की पिटाई से युवक की मौत मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दोनों आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में हत्या की एफआईआर (FIR) दर्ज होने के बाद से दोनों आरक्षक फरार थे। देर रात संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरक्षकों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। दोनों आरक्षक पर उदित गायकी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने का आरोप है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें