आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। शहर से सटे करकापाल और लामनी के बीच रविवार को एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी रेलवे विभाग ने बोधघाट पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


मृतक की पहचान नवजीत हलधर (35 वर्ष) के रूप में हुई है। बोधघाट थाने की पुलिस ने घटना स्थल के पास से युवक की स्कूटी भी बरामद की है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि नवजीत हलधर जगदलपुर का ही रहने वाला था और अपनी स्कूटी से ही घटना स्थल तक पहुंचा था। पुलिस को युवक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।
फिलहाल बोधघाट पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें