MP Weather Update: मध्य प्रदेश में हल्की बारिश का दौर जारी है। आज पूर्वी हिस्से में पानी गिरने की संभावना है। हालांकि कहीं भी तेज बारिश का सिस्टम नहीं है। वहीं प्रदेश में ठंड का असर दिखने लगा है। ज्यादातर शहरों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी के पूर्वी हिस्से में पानी गिरने की संभावना है। बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर में हल्की बारिश होगी। अगले तीन दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इधर, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों बर्फबारी के कारण हवा का रुख बदला है।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: सीएम डॉ मोहन आज लेंगे मैराथन बैठकें, MSME इकाइयों को ट्रांसफर करेंगे 200 करोड़ रुपए, अलग-अलग जिलों में कांग्रेस का प्रदर्शन, विकसित भारत विल्डाथोन के लिए 4 स्कूलों का चयन

उत्तर से ठंडी हवा आने से मध्यप्रदेश में भी ठंडक बढ़ गई है। प्रदेश के अधिकांश शहरों में रात के तापमान में गिरावट आई है। कई शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। इंदौर में 14 डिग्री, राजगढ़ में 14.4, नौगांव में 15.3, धार में 15.5 डिग्री, बैतूल में 16.8 डिग्री, भोपाल-उज्जैन में 17 डिग्री, ग्वालियर में 18.2 डिग्री रहा।

ये भी पढ़ें: CM डॉ. मोहन ने 3 दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभः बच्चों को पिलाई दवा, 18 चयनित जिलों में 39.19 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो रोधी दवा

दो-तीन दिन में मानसून के लौटने का अनुमान

आपको बता दें कि मध्य प्रदेध में मानसून ने 16 जून को दस्तक दी थी। प्रदेश के कई हिस्सों से मानसून विदा हो चुका हैं। जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, बालाघाट, मंडला, जिलों से मानसून अभी नहीं लौटा है। दो से तीन दिन में मानसून के लौटने का अनुमान है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H