पटना/दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। जहां एनडीए पहले ही सीटों के बंटवारे की घोषणा कर चुकी है वहीं महागठबंधन में अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। हालांकि आज यानी सोमवार को दिल्ली में अहम बैठक के बाद सीट शेयरिंग का ऐलान हो सकता है।

दिल्ली में कांग्रेस की CEC बैठक आज

आज दिल्ली में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक होने जा रही है, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद सीटों को लेकर महागठबंधन की ओर से औपचारिक ऐलान किया जाएगा। कांग्रेस की तरफ से साफ कर दिया गया है कि अब समय बहुत कम बचा है इसलिए जल्द से जल्द सीटों को अंतिम रूप देकर नामांकन प्रक्रिया शुरू करनी होगी।

तेजस्वी और मुकेश के साथ होगी महाबैठक

सूत्रों के अनुसार आज दोपहर 12 बजे के आसपास कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, लालू यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी शामिल होंगे। बैठक के बाद ही कांग्रेस की CEC मीटिंग होगी।

कांग्रेस 54 सीटों पर मानने को तैयार, 4 और पर दावा

सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस को 54 सीटें दी जा रही हैं, लेकिन पार्टी बछवाड़ा, औराई, हरलाखी और मटिहानी सीटों पर भी दावा कर रही है। इन चार सीटों पर लेफ्ट दलों का भी दावा है, जिससे टकराव की स्थिति बनी हुई है। बछवाड़ा सीट को लेकर खींचतान सबसे ज्यादा है। कांग्रेस यहां से यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास को टिकट देना चाहती है, जबकि सीपीआई के अवधेश राय भी इस सीट से मैदान में उतरने की तैयारी में हैं।

राजद की परंपरागत सीटों पर कांग्रेस की नजर

कांग्रेस की निगाहें राजद की कुछ परंपरागत सीटों पर भी हैं। इनमें कहलगांव, बायसी, सहरसा, बहादुरगंज और रानीगंज शामिल हैं। हालांकि, आरजेडी अपने गढ़ वाली सीटों से समझौते के मूड में नहीं है।

मुकेश सहनी की बड़ी डिमांड

महागठबंधन में सबसे जटिल मुद्दा VIP पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी की मांगों को लेकर बना हुआ है। सहनी को आरजेडी की ओर से 14 सीटों का ऑफर मिला है, लेकिन वे 25 सीटों के साथ-साथ डिप्टी सीएम पद की सार्वजनिक घोषणा की मांग पर अड़े हुए हैं। इसके अलावा वे वैशाली और हरनौत सीट पर भी अपना दावा जता रहे हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले पटना में सहनी ने कहा था महागठबंधन थोड़ा बीमार हुआ है, सभी डॉक्टर दिल्ली में है सही इलाज वहीं होगा। उनकी इस टिप्पणी को लेकर राजनीतिक हलकों में खूब चर्चा हो रही है।

शनिवार को कांग्रेस की इमरजेंसी बैठक

इससे पहले शनिवार को कांग्रेस ने अचानक एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी, जो ऑनलाइन आयोजित की गई। बैठक में दिल्ली से स्क्रीनिंग कमिटी के मेंबर और सीनियर ऑब्जर्वर शामिल हुए थे। वहीं, कुछ संभावित उम्मीदवारों से वन-टू-वन चर्चा भी की गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय हो चुका है और पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची भी तैयार कर चुकी है।

कोर्ट पेशी के बाद लालू-राबड़ी भी सक्रिय

रविवार को लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हुए। फ्लाइट में तेजस्वी के साथ कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह बैठे दिखे और दोनों के बीच लंबी बातचीत होती नजर आई। आज इन सभी नेताओं को लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में कोर्ट में पेश होना है, उसके बाद ही राजनीतिक बैठकों का सिलसिला शुरू होगा।

पारस का भी ऐलान 14 अक्टूबर को

इधर पशुपति पारस ने भी अपनी पार्टी के नेताओं के साथ मीटिंग की और कहा है कि वे 14 अक्टूबर को यह साफ करेंगे कि वे किस गठबंधन के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे।