पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी हलचल अपने चरम पर है। एक ओर महागठबंधन और एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर जारी है वहीं दूसरी ओर कई नेता बिना पार्टी घोषणा के ही चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर रहे हैं। इसी क्रम में पटना की मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वे पटना साहिब विधानसभा सीट (184) से चुनाव लड़ेंगे। शिशिर कुमार के इस ऐलान ने पटना साहिब की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है। बताया जा रहा है कि इस सीट से उनके चाचा और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव लंबे समय से चुनाव लड़ते आ रहे हैं। ऐसे में अगर पार्टी ने नंदकिशोर यादव को दोबारा टिकट दिया तो पटना साहिब में चाचा-भतीजा का सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा। शिशिर कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे 16 अक्टूबर की सुबह 10 बजे नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे लेकिन इतना जरूर कहा कि वे जनता के मुद्दों को लेकर मैदान में उतर रहे हैं और पटना साहिब बदलाव चाहता है।
पटना साहिब की जनता चाहती है बदलाव
दिल्ली में मौजूद शिशिर कुमार रविवार शाम पटना लौटें। उन्होंने कहा मैं पटना साहिब की जनता के बीच रहकर उनके मुद्दे उठाना चाहता हूं। लोग विकास और नई सोच की उम्मीद कर रहे हैं। शिशिर का यह बयान साफ संकेत देता है कि वे इस बार परंपरागत राजनीति से अलग रास्ता चुनने की तैयारी में हैं।
बीजेपी में मंथन जारी, टिकट का इंतजार
उधर बीजेपी की ओर से अब तक पटना साहिब सीट के उम्मीदवार को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। पार्टी के भीतर टिकट पर मंथन जारी है। अगर नंदकिशोर यादव को फिर से मौका मिलता है तो यह मुकाबला न सिर्फ पारिवारिक बल्कि राजनीतिक रूप से भी बेहद रोचक बन जाएगा। पटना साहिब सीट से हमेशा सियासी हलचल की शुरुआत होती रही है और इस बार चाचा-भतीजा की टक्कर ने बिहार चुनाव 2025 की जंग को और दिलचस्प बना दिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें