No Drugs in Surat: सूरत. शहर में ‘नो इग्स इन सूरत सिटी’ अभियान के तहत क्राइम ब्रांच ने बड़ी सफलता हासिल की है. टीम ने राजस्थान के पाली जिले से सूरत में एमडी ड्रग्स बेचने आए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 3,02,900 मूल्य के मुद्दामाल के साथ पकड़ लिया. पुलिस कमिश्नर अनुपमसिंह गहलोत के मार्गदर्शन में चल रहे विशेष अभियान के तहत सुरत क्राइम ब्रांच की टीम ड्रग्स तस्करों पर कड़ी नजर रखखे हुए है. इसी दौरान 11 अक्टूबर 2025 को गोडादरा क्षेत्र स्थित मिडास स्क्वेयर कॉम्प्लेक्स के पास विश्वसनीय सूचना के आधार पर छापा मारा गया.

छापे के दौरान आरोपियों आकिब जावेदखान और दिनेश जोधाराम जाट को एमडी ड्रग्स के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने दोनों के पास से कुल 25.29 ग्राम एमडी ड्रग्स जिसकी कीमत ₹ 2,52,900 है, तथा 2 मोबाइल फोन जिनकी कीमत ₹5,000 है, जब्त किए. पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी यह ड्रग्स राजस्थान के पाली जिले के चोपड़ा गांव के निवासी राजू बिश्नोई से खरीदकर सूरत में छोटे स्तर पर बेचने के लिए लाए थे. गोडादरा पुलिस स्टेशन में इस मामले में एनडीपीएस एक्ट, 1985 की धारा 8 (सी), 22(ची) और 29 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.
जांच में यह भी सामने आया कि मुख्य आरोपी आकिब जावेदखान को पहले भी जनवरी 2025 में राजस्थान के प्रतापगढ़ पुलिस स्टेशन द्वारा एमडी ड्रग्स की हेराफेरी में गिरफ्तार किया गया था. वह चार महीने जेल में रहने के बाद जमानत पर छूट गया था और अच फिर से ड्रग्स की तस्करी करने सूरत पहुंचा था.