सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ (Kaun Banega Crorepati 17) में बच्चों के लिए खास सेगमेंट ‘KBC जूनियर’ रखा गया था. इस एपिसोड में एक बच्चे ने बिग बी के साथ काफी बदतमीजी किया है, जिसके कारण ऑडियंस में काफी गुस्सा हैं. गुजरात के गांधीनगर में महज पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले इशित भट्ट के हॉटसीट में बैठने के बाद उसका महानायक के लिए बर्ताव लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है. वहीं, अब लोग सोशल मीडिया पर इस बच्चे को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी बगैर उस बच्चे का नाम लिखे इस बारे में पोस्ट किया है.

बदमतीजी की हद पार कर गया यह कंटेस्टेंट

बता दें कि ‘KBC जूनियर’ सेगमेंट में हॉटसीट पर बैठने वाले इशित भट्ट एक रुपया भी नहीं जीत पाएं हैं. अपने पूरे सेशन के दौरान वो काफी ओवर कॉन्फिडेंट दिखा और शो के होस्ट यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ बदतमीजी की हद पार करता रहा. उसने अमिताभ बच्चन से कहा, “अरे सर अपना मुंह नहीं, आनसर लॉक करो ना.” कभी उसने अपने एटिट्यूड से तो कभी अपनी टोन से पूरे वक्त सभी दर्शकों को इरिटेट किया है. शुरूआत में इशित ने एक्टर से कहा- “आप मुझे रूल्स-वूल्स मत समझाने लग जाना, वो मुझे पता हैं.”

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

‘KBC जूनियर’ सेगमेंट के एपिसोड में इस बच्चे के बदतमीजी भरे बर्ताव का वीडियो एक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा, “बहुत सुकून देने वाला अंत रहा. यह बात मैं बच्चों के बारे में नहीं, बल्कि माता-पिता के बारे में कह रहा हूं. अगर आप अपने बच्चों को विनम्रता, धैर्य और शिष्टाचार नहीं सिखा सकते, तो वे बहुत ही रूखे और अति-आत्मविश्वासी बन जाते हैं. एक भी रुपया न जीत पाना उन्हें लंबे समय तक कचोटता रहेगा.” एक शख्स ने लिखा, “सर मेरी मां होती तो चार थप्पड़ मारती पहले सवाल के बाद ही.”

Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …

अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर लोगों के कमेंट

बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी बच्चे का कान लिए बिना ही अपने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘कुछ कहने को नहीं है, बस स्तब्ध हूं.’ बिग बी के इस पोस्ट पर लोगों के कमेंट की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा- सर आपको इस बच्चे को वहीं अपना असली भूतनाथ वाला रूप दिखा देते आप. एक फॉलोअर ने लिखा- सबको समझाना, बचाना और मदद करना जरूरी नहीं होता है. एक यूजर ने लिखा- वो बच्चा बदतमीज था सर. आपको लगा देने चाहिए थे वहीं पर दो थप्पड़.