Second Round Counselling:  रायपुर. D.El.Ed.व B.ED में प्रवेश के लिए सेकंड राउंड की काउंसिलिंग शुरू है. इस राउंड की पहली लिस्ट के अनुसार सोमवार, 13 अक्टूबर से एडमिशन दिए जाएंगे. दोनों कोर्स में करीब 21 हजार सीटें हैं. पहले चरण की काउंसिलिंग के बाद 7 हजार से अधिक सीटें खाली हैं.

इधर, द्वितीय चरण की काउंसिलिंग में भी तीन मेरिट लिस्ट जारी होगी. पहली लिस्ट 9 अक्टूबर को जारी हुई, इस पर दावा-आपत्ति मंगाई गई. 13 को फाइनल लिस्ट जारी होगी. इसके अनुसार 16 अक्टूबर तक प्रवेश दिए जाएंगे. वहीं दूसरी ओर राज्य में डीएलएड की 6660 सीटें हैं, इसमें से दो हजार से अधिक खाली हैं. बीएड की 14400 सीटों में से 5 हजार से अधिक खाली हैं. इसी तरह द्वितीय चरण की दूसरी लिस्ट 23 अक्टूबर को जारी होगी. 24 से 28 अक्टूबर तक प्रवेश दिए जाएंगे.

इस राउंड की तीसरी लिस्ट 30 को जारी होगी, इस पर दावा-आपत्ति मंगाई जाएगी. इसके बाद फिर 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक एडमिशन दिए जाएंगे. सीटें खाली रहने पर तीसरे चरण की काउंसिलिंग भी हो सकती है. हालांकि, इसके लिए अभी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.