फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गौराचुरिया गांव में जमीन और पैसे के विवाद को लेकर कलयुगी बेटे आदित्य पटेल ने अपने पिता पर ईंट से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी कन्नौज में सिपाही के पद पर तैनात है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बेटे ने कर दी पिता की हत्या
बताया जा रहा है कि रविवार देर रात सिपाही बेटे ने लेनदेन और संपत्ति बंटवारे के विवाद में अपने पिता और भाई पर ईंट से हमला कर दिया। घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर घायल हो गया है। घटना के बाद सिपाही फरार हो गया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
READ MORE: रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक: खड़े कैंटर को बेकाबू कैंटर ने मारी टक्कर, हादसे में चालक की मौत
संपत्ति को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस ने बताया कि चुरियारा गांव निवासी 60 वर्षीय किशोर चंद्र अपने दोनों बेटों आदित्य सिंह सिपाही और आनंद प्रकाश के साथ घर पर थे। देर शाम से पिता पुत्र और सिपाही भाई के बीच बंटवारे व लेनदेन को लेकर कहासुनी हो रही थी। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि आदित्य सिंह ने गुस्से में आकर घर में रखी ईंट से पिता किशोर चंद्र पर वार कर दिया। बीच-बचाव करने आए भाई आनंद प्रकाश को भी उसने ईंट से मारकर घायल कर दिया। मौके पर पिता की मौत हो गई। जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें