शेख आरिफ, श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया। घर की पुताई के लिए मिट्टी खोदने के दौरान ढीला ढहने से एक महिला सहित चार बच्चे दब गए। इस हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

न पुलिस का खौफ न कानून का डर ? पहले डंडे से पीटा फिर बंदूक लेकर पीछे पड़ा बदमाश, युवक ने ऐसे बचाई जान

दरअसल घटना विजयपुर थाना इलाके के लक्ष्मण पुरा गांव के पास की है। बताया जाता है कि सभी लोग दीपावली त्योहार पर घर की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी लेने गए थे। खुदाई के दौरान यह हादसा हो गया। ढीला के ढहते ही वहां पर चीख पुकार मच गई।

बड़ी खबरः पुलिसकर्मियों को चकमा देकर थाने से भागे 2 आरोपी, मचा हड़कंप, तलाश में जुटी पुलिस

आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव में जुट गए। घायलों को विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृत बालिका का नाम शिवानी, घायलों में आशिकी, अनुष्का का इलाज जारी है।

किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर संगीत प्रेमी पहुंचे खंडवाः दूध जलेबी चढ़ाकर संगीत के माध्यम से दी श्रद्धांजलि

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H