Groww and Zerodha Lost Clients: देश की टॉप ब्रोकरेज कंपनियों के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की सितंबर तिमाही (Q2) किसी झटके से कम नहीं रही. सिर्फ तीन महीनों में करीब 26 लाख एक्टिव क्लाइंट्स ने ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म्स से दूरी बना ली. सबसे बड़ा नुकसान उन फर्मों को हुआ है जो पिछले कुछ सालों में डिस्काउंट ब्रोकिंग की ताकत बनकर उभरी थीं, Groww, Zerodha, Angel One और Upstox.

इन चार दिग्गजों को ही 75% से ज्यादा एक्टिव यूजर्स ने अलविदा कह दिया, जो आने वाले समय में इन कंपनियों के बिजनेस मॉडल और मार्केट ट्रस्ट पर बड़ा सवाल खड़ा कर सकता है.

Also Read This: त्योहारों में सोना चमकेगा नहीं, इतिहास रचेगा! 1.3 लाख की छलांग तय, जानिए 1.5 लाख रुपए की कीमत कब छूएगा गोल्ड?

Groww and Zerodha Lost Clients
Groww and Zerodha Lost Clients

सिर्फ 9 महीनों में 50 लाख यूजर्स ने छोड़ा साथ! (Groww and Zerodha Lost Clients)

2025 की शुरुआत से अब तक 50 लाख से अधिक एक्टिव क्लाइंट्स ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म्स से बाहर हो चुके हैं, जिनमें से आधे से ज्यादा केवल Q2 (जुलाई–सितंबर 2025) में ही बाहर हुए हैं.

किसे लगा सबसे बड़ा झटका? आंकड़े चौंकाने वाले हैं:

Groww: 6.73 लाख एक्टिव क्लाइंट्स ने किया किनारा. सबसे ज्यादा नुकसान इसी प्लेटफॉर्म को हुआ.
Zerodha: 5 लाख यूजर्स ने छोड़ा साथ. नितिन और निखिल कामत की इस कंपनी को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है.
Angel One: 4.34 लाख क्लाइंट्स की कटौती दर्ज की गई.
Upstox: करीब 3 लाख एक्टिव यूजर्स कम हुए.

Also Read This: Tata Capital की लिस्टिंग: शुरूआत में फायदा, कुछ ही मिनटों में झटका!

बाकी ब्रोकरेज हाउस भी चपेट में (Groww and Zerodha Lost Clients)

ब्रोकरेज फर्मक्लाइंट लॉस (Q2 FY26)
m.Stock (Mirae Asset)1.3 लाख+
HDFC Securities61,000+
Motilal Oswal59,000
Sharekhan59,000
PhonePe58,000
Kotak Securities49,000
5Paisa26,400

Also Read This: बाजार की रफ्तार पर ब्रेक! टूटा सेंसेक्स-निफ्टी, जानिए गिरावट के पीछे की असली वजह

क्लाइंट्स का पलायन क्यों हो रहा है? (Groww and Zerodha Lost Clients)

1. बाज़ार की गिरावट ने तोड़ा भरोसा

  • जनवरी से सितंबर 2025 तक सेंसेक्स में 4% और निफ्टी 50 में 3.6% की गिरावट.
  • मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमशः 4.2% और 4.6% की कमजोरी.
  • IPO मार्केट में लिस्टिंग के बाद बिकवाली और कमजोरी का दबाव.

2. कमजोर रिटर्न और एफआईआई की भारी बिकवाली

  • विदेशी निवेशक लगातार फंड्स निकाल रहे हैं.
  • कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों से छोटे निवेशकों का सेंटिमेंट टूटा है.

3. अंतरराष्ट्रीय तनाव और अस्थिरता

  • जियोपॉलिटिकल टेंशन और वैश्विक व्यापार युद्ध ने अनिश्चितता बढ़ाई है.
  • निवेशकों का रुझान गोल्ड और डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स की ओर शिफ्ट हो रहा है.

Also Read This: BSNL का बड़ा धमाका: सिर्फ ₹1499 में 336 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 24GB डेटा फ्री!

कुछ प्लेटफॉर्म्स ने बचाई साख (Groww and Zerodha Lost Clients)

ब्रोकरेज फर्मक्लाइंट्स जोड़े गए
Paytm Money51,000+
SBICAP Securities44,000
Aditya Broking28,600+
ICICI Securities27,000
Choice Equity21,400

Also Read This: अब Gmail के ईमेल भी आएंगे Zoho Mail पर, बस करनी होगी ये आसान सेटिंग ऑन!

क्या है आगे की रणनीति? (Groww and Zerodha Lost Clients)

विशेषज्ञों का मानना है कि डिस्काउंट ब्रोकिंग मॉडल अब उस मोड़ पर है, जहां सिर्फ सस्ते चार्ज नहीं, बल्कि इनोवेशन, डेटा सिक्योरिटी और यूजर ट्रस्ट अहम भूमिका निभाएंगे.

अगर मार्केट में अस्थिरता बनी रही, तो आने वाले समय में और क्लाइंट लॉस की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.

“डिस्काउंट ब्रोकिंग का दौर शिखर पर पहुंच चुका था, लेकिन अब उसे टिके रहने के लिए खुद को नया रूप देना होगा.”
“सिर्फ ऐप के डिजाइन और चार्जेस नहीं, अब असली बैटल भरोसे की होगी.”

Also Read This: कावासाकी ने लॉन्च की सस्ती और पावरफुल बाइक: दस साल की वारंटी, कीमत सुनकर रह जाएंगे हैरान