कुंदन कुमार/पटना। IRCTC लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर लालू परिवार पर आरोप तय किए जाने के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बीजेपी और NDA गठबंधन पर कड़ी टिप्पणी की है और कहा कि यह पूरी कार्रवाई केवल राजनीतिक प्रतिशोध के तहत की जा रही है। शक्ति सिंह यादव ने कहा कि केंद्र सरकार अपने सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने दावा किया कि जांच एजेंसियों का उपयोग केवल लालू परिवार और उनके समर्थकों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है। शक्ति यादव ने कहा बिहार की जनता समझ रही है कि केंद्र की बैठी सरकार किस तरह लालू परिवार को निशाना बना रही है। यह पूरी कार्रवाई केवल जनता के भरोसे और राजनैतिक दबाव को तोड़ने का एक प्रयास है।
भविष्य की तैयारी और जनता का जवाब
शक्ति सिंह ने आगे कहा कि 14 नवंबर को बिहार की जनता इन कारनामों का जवाब देगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बीजेपी और NDA के लोग राजद के सामने हार मान चुके हैं इसलिए वे नीच रणनीति अपना रहे हैं। उनका कहना था कि हर जगह जहां नेता इनके सामने टिके हुए हैं वहीं सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर उन्हें डराया और धमकाया जाता है।
राजनीतिक संदेश और जनता का भरोसा
राजद प्रवक्ता ने जनता से अपील की कि इस बार वे पूरी ताकत से इस पोल खोलेंगे। उन्होंने कहा कि देशभर में ऐसे उदाहरण हैं जहां जिन नेताओं ने सत्ता के दबाव के आगे नहीं झुका उन्हें इसी तरह से निशाना बनाया गया। शक्ति यादव का कहना था कि बिहार की जनता इस बार अपने मत के जरिए स्पष्ट संदेश देगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें