IRCTC Scam: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। रेलवे टेंडर घोटाला IRCTC मामले में विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव को मुख्य आरोपी बनाया है। कोर्ट ने उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी आरोपी करार दिया है।
कोर्ट ने तीनों के खिलाफ आरोप तय करते हुए कहा कि, लालू यादव ने रेल मंत्री के पद पर रहते हुए अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया और सोच-समझकर यह साजिश रची।
लालू यादव ने खुद को बताया निर्दोष
वहीं कोर्ट ने लालू यादव से पूछा कि क्या आप अपना अपराध मानते हैं? तो उन्होंने कहा कि, मैं निर्दोष हूं। वहीं कोर्ट ने राबड़ी से पूछा गया कोर्ट ने राबड़ी को आरोप भी समझाया, जिसके बाद राबड़ी देवी ने कहा कि, केस गलत है। हम मुकदमा करेंगे। लालू-राबड़ी और तेजस्वी तीनों ने ही आरोप मानने से इंकार कर दिया और कहा कि हम मुकादमे का सामना करेंगे। कोर्ट ने इस मामले में लालू को मुख्य आरोपी और राबड़ी को दूसरा और तेजस्वी को तीसरा आरोपी बनाया है।
लालू परिवार करेगा मुकदमा का सामना
कोर्ट ने कहा कि, लालू परिवार पर प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट में केस दर्ज किया है। लालू यादव पर भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और अपराधिक मामले में केस दर्ज होगा। राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर 120 बी के तहत केस चलेगा। वहीं आईपीसी की धारा 420 के तहत भी केस चलेगा। कोर्ट ने साफ किया है कि, जमीन का हक राबड़ी-तेजस्वी को देने की एक साजिश थी। वहीं सुनवाई के बाद लालू राबड़ी और तेजस्वी कोर्ट रुम से बाहर निकल गए हैं। हालांकि उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया गया है।
क्या है IRCTC घोटाला?
यह मामला वर्ष 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू प्रसाद यादव केंद्र सरकार में रेल मंत्री थे। CBI के अनुसार इस दौरान IRCTC के दो होटलों – एक रांची में और दूसरा पुरी में – का रखरखाव और संचालन सुझाता होटल्स नामक निजी कंपनी को गैरकानूनी तरीके से ठेके पर दिया गया। जांच में सामने आया कि इस सौदे के एवज में लालू यादव के परिवार को पटना में एक कीमती जमीन दी गई। CBI ने दावा किया कि यह सौदा पूरी तरह से लालू यादव की मंजूरी और हस्तक्षेप से हुआ था। इस केस में लालू परिवार के साथ-साथ IRCTC के तत्कालीन अधिकारी वीके अस्थाना, आरके गोयल और सुझाता होटल्स के निदेशक विजय और विनय कोचर भी आरोपी बनाए गए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें