दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले नगरपालिका परिषद नरसिंहपुर के कर्मचारियों ने वेतन विसंगित को लेकर मोर्चा खोल दिया। रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

दिलीप बिल्डकॉन के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा: कोलार, पीथमपुर समेत 5 जगहों पर कार्रवाई, टैक्स चोरी के आरोप

ज्कञापन में कहा गया है कि 3 से 4 महीने से वेतन और एरियर्स में विसंगति के कारण कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों को 1 तारीख से 5 तारीख तक वेतन का भुगतान होना चाहिए जिससे उनके घर में भी खुशियों का माहौल बन सके।

सोशल मीडिया के जरिए प्रदर्शन का ऐलानः अंबेडकर समर्थकों और सर बी एन राव समर्थकों के बीच टकराव

कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं

उनको मिलने वाले वेतन और एरियर्स की राशि में विसंगति होने के चलते कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। वेतन का भुगतान नहीं होने से उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। संयुक्त मोर्चा ने कलेक्टर से जल्द से जल्द दिवाली के पहले भुगतान करवाने की मांग की। जानकारी सोनेलाल मेहतर, विभागीय अध्यक्ष ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H