फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) में विलेन की भूमिका निभाकर फिर से चर्चा में आए एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) एक बार फिर लौट आए हैं. इस बार वो बड़े पर्दे पर फिर से आग लगाने वाले हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वो एक ट्वीड जैकेट, डार्क रिम वाले चश्मे, और आंखों में खतरनाक के साथ नजर आ रहे हैं.

बता दें कि बॉबी देओल (Bobby Deol) द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में बालों में लाल लटें, एक सेफ्टी पिन और मैन बन स्टाइल ने उनके लुक को एक पागल वैज्ञानिक और शातिर खलनायक के रूप में दिख रहे हैं. इस अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट का पहला पोस्टर शेयर करते हुए बॉबी देओल (Bobby Deol) ने लिखा- “Popcorn wopcorn le aao, show shuru honay wala hai… #AagLagaaDe” ये फोटो बॉबी के एक और फायरी विलेन लुक की झलक दिखा रहा है.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) को विलेन के रूप में पुनरुत्थान बॉलीवुड की सबसे दिलचस्प यात्राओं में से एक रहा है. इस लुक को देखकर ही अटकलें तेज हो गई हैं कि एक बार फिर से बॉबी देओल विलेन का रोल निभाने वाले हैं. उनका नया प्रोजेक्ट भी इसी विरासत को आगे बढ़ाता नजर आता है.

Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉबी देओल (Bobby Deol) इसमें एक तेज-तर्रार प्रोफेसर की भूमिका निभाने वाले हैं. जिसका बीता हुआ अंधकारमय अतीत उसे रहस्यमय और खतरनाक बनाता है. हालांकि प्रोजेक्ट और उसके रिलीज प्लेटफ़ॉर्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह 19 अक्टूबर को आने वाला है — और फैंस के बीच इसका उत्साह पहले से ही चरम पर है.