बेतिया। जिले में सोमवार सुबह मझौलिया गांव में एक मिठाई दुकान में अचानक लगी भीषण आग से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग के दौरान दुकान में रखे तीन गैस सिलेंडर एक-एक कर ब्लास्ट हो गए जिससे पूरा इलाका दहल उठा।
गैस ब्लास्ट से गूंज उठा इलाका
घटना सुबह करीब 9 बजे की है। मझौलिया चीनी मिल बाबू क्वार्टर के सामने स्थित मिठाई दुकान में यह हादसा हुआ। दुकान मालिक बृजलाल साह का बेटा संदीप साह मिठाई तैयार कर रहा था, तभी अचानक गैस सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका होते ही लोग आग बुझाने में लग गए लेकिन तभी दो और सिलेंडर भी फट गए।
धमाकों से लोग 15 फीट दूर जाकर गिरे
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सिलेंडर विस्फोट की आवाज करीब 1 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। धमाका इतना तेज था कि रेस्क्यू में लगे लोग तक 15 फीट दूर जाकर गिर पड़े। पूरा इलाका धुएं और आग की लपटों से घिर गया। आग की चपेट में पास की दो अन्य दुकानें आशीष कुमार की मिठाई दुकान और सुरेश साह की किराना दुकान भी आ गईं।
तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू
फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस हादसे में कुल तीन दुकानें जलकर खाक हो गईं, जिससे करीब 10 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
चार लोग झुलसे, पुलिसकर्मी को रेफर किया गया
आग बुझाने की कोशिश में मझौलिया थाने के चालक अविनाश कुमार समेत कुल चार लोग झुलस गए। इनमें मनीष कुमार उर्फ मोनू और जितेंद्र साह भी शामिल हैं। सभी घायलों को तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) मझौलिया में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से झुलसे पुलिसकर्मी को आगे इलाज के लिए GMCH रेफर कर दिया गया है।
जांच में जुटी पुलिस, कारणों की तलाश जारी
फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शुरुआती जांच में सिलेंडर लीक होने की आशंका जताई जा रही है।
बड़ी घटना टल गई
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता, तो यह हादसा और भी बड़ा रूप ले सकता था। आसपास घनी आबादी है, ऐसे में यह विस्फोट गंभीर जानमाल का नुकसान कर सकता था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें