हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। 6 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले मास्टरमाइंड गुलामुद्दीन को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर निवेशकों को दोगुना मुनाफा देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप है।
आरोपी गुलामुद्दीन ने पहले एक निजी बैंक की शुरुआत की थी, लेकिन बैंक बंद होने के बाद उसने एक फर्जी एडवाइजरी फर्म खोल ली। इस फर्म के जरिए वह लोगों को निवेश पर भारी रिटर्न का लालच देकर रकम वसूलता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि गुलामुद्दीन ने इंदौर के कम से कम 5 निवेशकों से करीब 6 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। जब पीड़ितों ने निवेश की रकम वापस मांगी तो आरोपी फरार हो गया।
ये भी पढ़ें: इंदौर कलेक्टर का एक्शन मोड: CMHO को लगाई फटकार, बोले- अपनी ही शिकायतों का नहीं होता निराकरण!
इंदौर क्राइम ब्रांच ने लगातार टेक्निकल सर्विलांस और इनपुट्स के आधार पर आरोपी का पीछा किया और आखिरकार उसे बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया गया। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि गुलामुद्दीन सुनियोजित तरीके से लोगों को झांसे में लेता था। पहले भरोसा जीतता, फिर दोगुना मुनाफा देने का दावा कर निवेश करवाता और अचानक गायब हो जाता।
ये भी पढ़ें: शहडोल में लोकायुक्त का बड़ा एक्शन: ASI को 3 हजार की रिश्वत लेते दबोचा, घूसखोरी में नगर पालिका का एक कर्मचारी भी था शामिल
पुलिस के अनुसार, गुलामुद्दीन ने इंदौर के अलावा अन्य शहरों में भी कई लोगों को ठगा है। अब क्राइम ब्रांच उसकी पूरी नेटवर्क की पड़ताल कर रही है और अन्य पीड़ितों की तलाश भी शुरू की गई है। वहीं पुलिस ने अपील की है कि, अगर किसी व्यक्ति को भी गुलामुद्दीन या उसकी फर्जी कंपनी से ठगी का सामना करना पड़ा है, तो वे आगे आकर क्राइम ब्रांच से संपर्क कर शिकायत दर्ज करें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें