CG News: बिलासपुर: जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कोनी क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है. 12 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने घुटकू मुख्य मार्ग पर दबिश देकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरिफ मोहम्मद (24) को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से 698 प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल (कीमत 4,537 रुपये), एक स्विफ्ट कार, एक मोबाइल फोन और 300 रुपये नकद सहित कुल 3,14,837 रुपये का माल जब्त किया गया.

आरिफ के मेमोरेंडम के आधार पर दवा दुकान संचालक निशांत गोस्वामी को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संज्ञेय अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी स्विफ्ट कार से बिलासपुर से घुटकू की ओर नशीली कैप्सूल ले जा रहे थे.

पुलिस इस नेटवर्क की गहन जांच कर रही है ताकि अन्य संलिप्त तस्करों तक पहुंचा जा सके. हाल ही में आयोजित एसपी-कलेक्टर सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने नशे के तस्करों और उनके नेटवर्क के खिलाफ मिशन मोड में आक्रामक अभियान चलाने के स्पष्ट निर्देश दिए थे. कोनी पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ सख्त रुख का हिस्सा माना जा रहा है.