मराठी थिएटर, टेलीविजन, और फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चूके एक्टर अतुल परचुरे (Atul Parchure) की आज पहली डेथ एनिवर्सरी है. उन्होंने लंबी बीमारी के बाद 57 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. “कापूस कोंड्याची गोष्ट” और “तरुण तुर्क म्हातारे अर्क,” और टेलीविजन शो “द कपिल शर्मा शो” में उनकी भूमिकाएं बहुत फेमस रही हैं.

बता दें कि अतुल परचुरे (Atul Parchure) लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. हालांकि, अपनी इस बीमारी पर उन्होंने काबू भी पा लिया था और पहले की तरह काम करना शुरू कर दिया था. लेकिन एक बार उनकी सेहत कैंसर के कारण बिगड़ने लगी और उनका निधन हो गया था.
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
तीनों मीडियम में मिली सफलता
एक्टर अतुल परचुरे (Atul Parchure) ने एक्टर सलामन खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) जैसे स्टार्स के साथ भी काम किया हैं. उनका नाम उन गिने चुने कलाकारों में लिया जाता है, जिन्हें तीनों मीडियम (थिएटर, सिनेमा और टीवी) में सफलता मिली है.
Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …
30 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम
बता दें कि अतुल परचुरे (Atul Parchure) ने का जन्म 30 नवंबर, 1966 को पुणे में हुआ था. उन्होंने बचपन में ही तय कर लिया था कि उन्हें एक्टर बनना है. उन्होंने टीवी और फिल्मों में शिफ्ट होने से पहले मराठी थिएटर में काम किया है. इसके बाद हिंदी भाषी सीरियल और फिल्मों में काम करना शुरू किया. उन्होंने ‘स्वास’, ‘हलाल’, ‘ये है मुंबई मेरी जान’ जैसी फिल्मों में काम किया है. अतुल परचुरे (Atul Parchure) ने कई टीवी शोज में भी काम किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक