सुप्रिया पांडेय, रायपुर. राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित सरस मेले में सोमवार को जमकर बवाल कटा. महिलाओं और एक अधिकारी के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. अधिकारी पर महिलाओं से बदसलूकी का गंभीर आरोप है. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया है.


जानकारी के अनुसार, महिलाएं अपने स्टॉल पर ग्राहक न आने की शिकायत को लेकर चर्चा कर रही थी. आरोप है कि इसी दौरान एक अधिकारी वहां पहुंचा और उसने कहने लगा कि अगर जाना है तो तुरंत निकल जाओ. अधिकारी के इस दुरव्यवहार से महिलाओं का आक्रोश फूट गया. मौके पर मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया. महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी ने वीडियो बना रहे व्यक्ति का गला पकड़ लिया और अपशब्द का इस्तेमाल किया. फिर उसके साथ मारपीट भी करने लगा. महिलाओं ने संबंधित अधिकारी को निलंबित करने की मांग की है. कार्रवाई नहीं करने पर स्टॉल्स नहीं लगाए जाने की चेतावनी दी है.
बता दें कि रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में 8 से 18 अक्टूबर तक सरस मेला का आयोजन किया गया है. मेले में प्रदेश के विभिन्न जिलों से महिलाएं अपनी हस्त निर्मित सामग्रियों को लेकर पहुंची हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें