कुंदन कुमार, पटना। Bihar Election Breaking: बिहार चुनाव 2025 के लिए तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में पार्टी ने 21 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। जारी सूची के अनुसार तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
जानें कहां से किसे मिला टिकट?


तेज प्रताप यादव की जजद ने महनार से जय सिंह राठी, हिसुआ से रवि राज कुमार, शाहपुर से मदन यादव और पटना साहिब से मीनू कुमारी को टिकट दिया है। वहीं, मनेर विधानसभा सीट से शंकर यादव उम्मीदवार होंगे। बेलसन से विकास कुमार कवि, बेनीपुर से अवध किशोर झा, दुमाओ से दिनेश कुमार सूर्या, गोविंदगंज से आशुतोष, मधेपुरा से संजय यादव, नरकटियागंज से तौरीफ रहमान, बरौली से धर्मेंद्र क्रांतिकारी, कुचायकोट से ब्रज बिहारी भट्ट, बनियापुर से पुष्पा कुमारी और मोहिउद्दीन नगर से सुरभि यादव, बख्तियारपुर से गुलशन यादव, बिक्रमगंज से अजीत कुशावाहा, जगदीशपुर से नीरज राय, अत्री से अविनाश, वजीरगंज से प्रेम कुमार,को प्रत्याशी बनाया गया है।
लालू ने पार्टी और परिवार से निकाला
गौरतलब है कि इस साल अनुष्का यादव संग तेज प्रताप की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। जिसके बाद तेज प्रताप ने अब अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बना ली है और आज अपनी पार्टी के 21 उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया है।
2020 में हसनपुर से लड़ा था चुनाव
आपको बता दें कि वर्ष 2020 में तेज प्रताप यादव ने राजद के टिकट पर हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, जो समस्तीपुर जिले में आती है। वहीं, इस बार उन्होंने वैशाली की महुआ सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इस सीट पर वर्तमान में तेजस्वी के करीबी राजद से मुकेश कुमार रोशन विधायक हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें