Saran Road Accident: सारण जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां आज सोमवार की अहले सुबह छपरा-सिवान एनएच-531 पर माधो बाबा ब्रह्म स्थान के पास बाइक और खड़ी ट्रक की टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक आर्केस्ट्रा संचालक भी शामिल है।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के गणेश राय के 20 वर्षीय पुत्र एवं आर्केस्ट्रा संचालक सुरज कुमार राय, दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीरा गांव निवासी हरेराम साह के 17 वर्षीय पुत्र अरविंद साह और रिवीलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी 22 वर्षीय विक्की राय के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक देर रात बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान दाउदपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान के पास सड़क किनारे खड़ी सीमेंट लदी ट्रक से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही दाउदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें- बेतिया में सिलेंडर ब्लास्ट से मची तबाही, 3 दुकानें जलकर राख, चार लोग झुलसे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें