Gautam Gambhir 44th Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर और वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर आज यानी 14 अक्टूबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। 14 अक्टूबर 1981 को दिल्ली में जन्मे गंभीर ने बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 के दशक की शुरुआत में कदम रखा और अपने करियर में कई रिकॉर्ड स्थापित किए।

गंभीर ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में महत्वपूर्ण पारियां खेलीं और कई बार टीम को अहम मुकाबलों में जीत दिलाई। वे 2007 के टी20 विश्व कप और 2011 के वनडे विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे। खास बात यह है कि 2007 के टी20 विश्व कप फाइनल में गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ 75 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी, वहीं 2011 के वनडे विश्व कप फाइनल में उनके 97 रनों की पारी ने भारत को दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई।

गौतम के नाम टेस्ट क्रिकेट में दर्ज है अनोखा रिकॉर्ड

गौतम गंभीर टेस्ट क्रिकेट में भारत के ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लगातार पांच टेस्ट मैचों में शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया। यह उपलब्धि किसी अन्य भारतीय बल्लेबाज के बस की बात नहीं है। गंभीर इस रिकॉर्ड को हासिल करने वाले दुनिया के पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उनका यह कारनामा 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में शुरू हुआ और जनवरी 2010 तक जारी रहा। केवल ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ही लगातार छह टेस्ट मैचों में शतक बनाने में गंभीर से आगे हैं।

KKR को दो बार बनाया IPL चैंपियन, मेंटरशिप में भी गाड़े झंडे

गौतम गंभीर ने दिसंबर 2018 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। 2008 से लेकर 2018 तक उन्होंने आईपीएल भी खेला है। गंभीर ने 154 आईपीएल के मुकाबलों में 31 की औसत से 4217 रन ठोके थे। उनके नेतृत्व में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 2012 और 2014 में दो बार आईपीएल खिताब जीता।

इसके बाद उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पहले दो सीजन (2022 और 2023) में मेंटर के रूप में टीम को प्लेऑफ़ तक पहुंचाया। 2024 में गंभीर KKR में मेंटर के तौर पर लौटे और टीम को उनके तीसरे IPL खिताब तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।

भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में नई भूमिका

गौतम गंभीर ने क्रिकेट और राजनीति में सफल करियर के बाद जुलाई 2024 में भारतीय टीम के हेड कोच का पद संभाला। उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली, जिनका कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 के बाद समाप्त हुआ था। उनके कार्यकाल की अवधि 2027 जुलाई तक तय की गई है।

क्रिकेट से संन्यास के बाद राजनीति में रखा कदम, करोड़ों की है नेटवर्थ

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गंभीर ने राजनीति में भी कदम रखा। वे 2019 में दिल्ली से 17वीं लोकसभा के लिए सांसद बने और 2023 तक यह पद संभाला। इसके बाद उन्होंने राजनीति से दूरी बनाई। मौजुदा समय में गंभीर की कुल नेटवर्थ करीब 32 मिलियन डॉलर (लगभग 265 करोड़ रुपए) बताई जाती है। उनकी आय सिर्फ क्रिकेट से ही नहीं बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट, निवेश और बिजनेस से भी होती है। बतौर हेड कोच उन्हें BCCI से करीब 12 करोड़ रुपये सालाना सैलरी मिलती है। 

गौतम का दिल्ली के राजिंदर नगर में मुख्य निवास है, जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपए है। नोएडा के JP Vish Town में उनका प्लाट 4 करोड़ और मलकापुर गांव में उनका एक प्लाट 1 करोड़ रुपए का है।

गंभीर को कारों का बड़ा शौक है। उनके कलेक्शन में Maruti Suzuki SX4, Toyota Corolla, Mahindra Bolero Stinger, Audi Q5 और BMW 530D शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने LIC और अन्य इंश्योरेंस कंपनियों में भी निवेश किया है।

फिल्मी कहानी से कम नहीं है गंभीर की लव स्टोरी

गंभीर की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। वे अपने पिता के दोस्त की बेटी नताशा जैन से 2007 में एक दोस्त की पार्टी में मिले। शुरुआत में यह सिर्फ दोस्ती थी, लेकिन धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। गंभीर ने शादी के लिए शर्त रखी कि वे 2011 वर्ल्ड कप के बाद ही विवाह करेंगे। इस शर्त को नताशा ने खुशी-खुशी मान लिया और वर्ल्ड कप जीतने के बाद 28 अक्टूबर साल 2011 को दोनों ने शादी की।

गंभीर की है दो प्यारी बेटियां

गंभीर के पिता का नाम दीपक गंभीर है, जिनका टेक्सटाइल का बिजनेस हैं। उनकी मां सीमा गंभीर हाउसवाइफ हैं। जीजी की एक बहन भी है, जिसका नाम एकता है। जो उनसे दो साल छोटी हैं। गंभीर की दो प्यारी बेटियां भी हैं। एक का नाम अजीन (Aazeen Gambhir) तो एक का नाम अनाइजा गंभीर (Anaiza Gambhir) है।

गौतम गंभीर का अंतरराष्ट्रीय करियर

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपने करियर में साल 2003 से लेकर 2016 तक टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर कुल 242 इंटरनेशनल मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 38.95 की औसत के साथ 10324 रन बनाए। हालांकि वह अपने करियर में कुल 37 ही छक्के लगा सके। 17 सिक्स उन्होंने वनडे में तो 10-10 टेस्ट और टी20 में लगाए।

आज गौतम गंभीर का क्रिकेट करियर, नेतृत्व क्षमता और निजी जीवन की ये बातें उन्हें केवल एक खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व के रूप में भी पेश करती हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H