Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान होने के बाद जदयू (जनता दल यूनाइटेड) ने अपने उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न (सिंबल) देना शुरू कर दिया है। सोमवार की शाम को एनडीए की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भले ही रद्द हो गई हो, लेकिन जदयू ने अपने स्तर पर उम्मीदवारों को सिंबल जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

अब तक जदयू के कुल 5 उम्मीदवारों को सिंबल दिया जा चुका है। इनमें शामिल हैं:

  • अनंत सिंह
  • संतोष कुमार निराला
  • सिद्धार्थ पटेल
  • उमेश कुशवाहा
  • सुनील कुमार

सबसे चर्चित नाम मोकामा विधानसभा सीट से अनंत सिंह का है। हालांकि उन्होंने खुद सिंबल लेने के बजाय अपने प्रतिनिधि को भेजकर चुनाव चिह्न प्राप्त कराया। फिलहाल, एनडीए की ओर से उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची जारी नहीं की गई है, लेकिन जदयू ने अपने प्रत्याशियों को चुनावी तैयारी शुरू करने का संकेत देते हुए यह कदम उठाया है।

बता दें कि अनंत सिंह ने सिंबल मिलने से पहले मोकामा सीट से 14 तारीख को नामांकन करने की घोषणा कर दी थी। वहीं अब उन्हें (JDU) का सिंबल मिल गया है। ऐसे में अनंत सिंह अब मंगलवार यानी 14 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इन दिनों अनंत सिंह लगातार मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं और लोगों से मुलाकात कर रहे हैं।

फिलहाल इस सीट से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी राजद से विधायक हैं, हालांकि 2024 में सत्ता परिवर्तन के दौरान नीलम देवी ने एनडीए सरकार का समर्थन किया था। वहीं, जेल से रिहा होने के बाद अनंत सिंह ने साफ कर दिया था कि इस बार उनकी पत्नी नहीं, बल्कि वे खुद मोकामा से चुनाव लड़ेंगे।उन्होंने यह भी कहा था कि वे जेडीयू की टिकट पर मोकामा से मैदान में उतरेंगे।

ये भी पढ़ें- बिहार की इस सीट से चुनाव लड़ेगा दिल्ली दंगे का आरोपी शरजील इमाम, कोर्ट में जमानत के लिए लगाई अर्जी