सुरेंद्र जैन, धरसींवा. सुरक्षा उपकरणों की अनदेखी के चलते आए दिन औद्योगिक इकाइयों में हादसे हो रहे और श्रमिक अपनी जान गंवा रहे हैं. ताजा मामला उरला के लक्ष्मीनारायण रोलिंग मिल का सामने आया है, जहां बिना सुरक्षा उपकरण के काम कराने के कारण युवक करीब तीस फीट की ऊंचाई से करंट लगने से नीचे गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीण धरना के सामने धरने पर बैठ गए हैं और मिल मालिक के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे.

यह घटना रविवार की है. ग्रामी अछोली निवासी 25 वर्षीय मनोहर साहू पिता श्रवण साहू उरला के लक्ष्मीनारायण फैक्ट्री में वेल्डर का काम करता था. बिना सुरक्षा उपकरण के काम कराने के कारण रविवार को करीब तीस फीट की ऊंचाई से करंट लगने से मनोहर नीचे गिरा. उन्हें तुरंत एनकेडी अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

मनोहर की असमय फैक्ट्री में हुई मौत की घटना से उसकी वृद्ध मां और गर्भवती पत्नी का सहारा छिन गया. जो बच्चा अभी जन्म भी नहीं लिया उसके सर से पिता का साया उठ गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों व ग्रामीण पुलिस थाना के सामने धरने पर बैठे हैं. मृतक के बड़े भाई का कहना है कि मिल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज हो और उचित मुआवजा दिया जाए.