विक्रम मिश्र, लखनऊ. बीते 9 अक्टूबर 2025 की देर रात चिनहट क्षेत्र के मल्हौर स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के सामने जमीन विवाद को लेकर हुई फायरिंग के मामले में फरार चल रहे नामजद हमलावर निजामपुर और सरताज हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इससे पहले इस घटना में शामिल नामजद आरोपी विभूतिखंड क्षेत्र स्थित विक्रांत खंड निवासी अभय सिंह और जनपद मऊ निवासी अमित राय को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है.
इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक इस घटना में शामिल अन्य हमलावरों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और उम्मीद है कि वह भी बहुत जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे. बीते बुधवार देर रात मल्हौर क्षेत्र स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के पास एक जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद भिड़ंत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें : दो मासूमों से दरिंदगी करने वाला शहज़ाद पुलिस एनकाउंटर में ढेर, 25 हज़ार का इनामी था
एक ओर से ईट-पत्थर चल रहे थे तो दूसरी तरफ से गोलियों की बौछार की जा रही थी. इस गोलीबारी में निजामपुर मल्हौर निवासी जिया उल हक के बेटों सलमान, फैज और शाद गोली लगने से घायल हो गए थे. जबकि विरोधी पक्ष के सरताज हुसैन के सिर में चोट लगने से जख्मी हो गया था. इस मामले निजामपुर मल्हौर निवासी मोहम्मद सैफ ने अभय सिंह और अमित राय के अलावा सरताज हुसैन, जमीर, इंतजार, शानू, इम्तियाज हुसैन, सुएब सहित 8 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पुलिस ने इससे पहले मुकदमे में शामिल नामजद आरोपी अभय सिंह यादव और अमित राय को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी थी, लेकिन नामजद आरोपी सरताज हुसैन और उसके अन्य साथी फरार चल रहे थे. इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक सोमवार को उनकी टीम ने सरताज हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है. इंस्पेक्टर चिनहट का कहना है कि इस मुकदमे में शामिल अन्य हमलावरों की तलाश में उनकी टीम उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और उम्मीद है कि वह भी जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें