नरेश शर्मा, रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (REO) की खेत में बिछाए गए अवैध बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि खेत में जंगली सूअर को रोकने के लिए बिछाए गए अवैध बिजली के तार से संपर्क में आने के कारण यह हादसा हुआ।

जानकारी के अनुसार, मृतक लाल कुमार साहू (40 वर्ष) भेलवाटोली के निवासी थे और लैलूंगा क्षेत्र के गुडूबाहल बहमा में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। लाल कुमार रविवार रात अपने खेत का काम निपटाकर घर लौट आए थे। लेकिन देर रात किसी आवश्यक कार्य से वे दोबारा खेत की ओर गए, जहां बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से वे गंभीर रूप से झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि खेत में यह करंट किसी अन्य व्यक्ति द्वारा जंगली सूअर को रोकने के लिए छोड़ा गया था। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

सूचना मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि खेत में बिजली का करंट किसने और किन परिस्थितियों में प्रवाहित किया था।