Bihar Top News Today 13th October 2025: बिहार (BIHAR) में आज 13 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
कम सीटें मिलने पर छलका मांझी का दर्द
बिहार चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे होने के बाद भी इसपर सियासत जारी है। जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा लगातार अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। हालांकि साथ में वह यह भी कहते दिखाई उन्हें कोई परेशानी नहीं है। इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री और हम प्रमुख जीतन का नया बयना सामने आया है। पटना में न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि, हमें 6 सीट मिली हैं। मन में दुख जरूर है लेकिन हम NDA के निर्णय के खिलाफ में नहीं हैं, संतुष्ट हैं। पढ़ें पूरी खबर……
बिहार में चुनाव लड़ेगा दिल्ली दंगे का आरोपी
दिल्ली दंगा मामले के आरोपी शरजील इमाम ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अंतरिम ज़मानत की मांग की है। इमाम ने दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत में याचिका दाखिल करते हुए 14 दिनों की अंतरिम जमानत पर रिहाई की गुहार लगाई है। याचिका में शरजील इमाम ने बताया है कि वह बिहार की बहादुरगंज सीट (किशनगंज) से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं और किसी भी राजनीतिक दल से उनका संबंध नहीं है। पढ़ें पूरी खबर……..
महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बनी सहमति
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन (RJD, कांग्रेस और वाम दलों का गठजोड़) में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति लगभग तय हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी की जा सकती है। जानकारी के अनुसार राजद को 135 सीटें, कांग्रेस को 60 सीटें मिल रही हैं। पढ़ें पूरी खबर…..
मोकामा से अनंत सिंह को मिला जदयू का सिंबल
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान होने के बाद जदयू (जनता दल यूनाइटेड) ने अपने उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न (सिंबल) देना शुरू कर दिया है। सोमवार की शाम को एनडीए की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भले ही रद्द हो गई हो, लेकिन जदयू ने अपने स्तर पर उम्मीदवारों को सिंबल जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जदयू ने अनंत सिंह समेत 5 उम्मीदवारों को सिंबल बांटा है। पढ़ें पूरी खबर………
तीन दिनों के बिहार दौरे पर अमित शाह
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रदेश की राजनीति इन दिनों गरमाई हुई है। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस बीच एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के भीतर सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कमान खुद केंद्रीय नेतृत्व ने संभाल ली है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16, 17 और 18 अक्टूबर को बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह विभिन्न जिलों में चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार भी करेंगे। पढ़ें पूरी खबर……….
सड़क हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत
सारण जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां आज सोमवार की अहले सुबह छपरा-सिवान एनएच-531 पर माधो बाबा ब्रह्म स्थान के पास बाइक और खड़ी ट्रक की टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक आर्केस्ट्रा संचालक भी शामिल है। तीनों युवक देर रात बाइक से लौट रहे थे। पढ़ें पूरी खबर………..
तेज प्रताप ने 21 उम्मीदवारों का किया ऐलान
बिहार चुनाव 2025 के लिए तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में पार्टी ने 21 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। जारी सूची के अनुसार तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। पढ़ें पूरी खबर…….
IRCTC मामले में लालू-राबड़ी और तेजस्वी पर आरोप तय
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। रेलवे टेंडर घोटाला IRCTC मामले में विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव को मुख्य आरोपी बनाया है। कोर्ट ने उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी आरोपी करार दिया है। पढ़ें पूरी खबर…..
जनसुराज ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची
जनसुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने उन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है जिन पर पहले सूची में घोषणा नहीं हुई थी। इस सूची के बाद जनसुराज की चुनावी तैयारियां और भी तेज हो गई हैं। आइए विस्तार से देखें कि कौन कहां से चुनाव लड़ने जा रहा है और कुल कितने उम्मीदवार इस सूची में शामिल हैं। जनसुराज पार्टी की दूसरी सूची में 65 उम्मीदवारों का शामिल किया गया है। पढ़ें पूरी खबर…….
नर्सिंग होम संचालक की गला रेतकर हत्या
जहानाबाद जिले में आज सोमवार एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां परसबीघा थाना क्षेत्र के बभना-शकुराबाद पथ पर सिकरिया मोड़ के समीप सड़क किनारे नर्सिंग होम संचालक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के गोहरा गांव निवासी 30 वर्षीय मो. गुलफाम अंसारी के रूप में हुई है। गुलफाम अंसारी जहानाबाद शहर के फिदा हुसैन मोड़ के पास स्थित सिटी नर्सिंग होम के संचालक थे। पढ़ें पूरी खबर……
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें