डब्बू ठाकुर,कोटा। रतनपुर-बेलगहना सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटने से करीब दर्जनों यात्री घायल हो गए है. जिसमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार घटना दोपहर दो बजे की है. दुबे ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 10 जी 0988 रतनपुर से यात्रियों को लेकर बेलगहना खोंगसरा जा रही थी. इसी दौरान चपोरा मोड़ के पास बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सीधे सड़क किनारे पलट गई. यात्री बस के पलटते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. जैसे तैसे यात्रियों ने एक दूसरों की मदद की और बस से बाहर निकले.
सड़क हादसे में करीब दर्जनों यात्री घायल हुए हैं. जिसमें तीन यात्रियों को गंभीर चोटें आई है. घटना की सूचना रतनपुर पुलिस की 112 को दी गई. मौके पर पहुंची 112 की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां इलाज जारी है. रतनपुर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.