गोविंद पटेल, कुशीनगर. थाना क्षेत्र के भड़सर खास गांव की रहने वाली शबनम ने अपने पति और ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न व छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता ने थानाध्यक्ष कप्तानगंज को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
शबनम ने बताया कि उसकी शादी चार वर्ष पहले तुर्कहा छोटका टोला निवासी गुड्डन पुत्र भरत के साथ हुई थी. शादी के कुछ ही समय बाद पति गुड्डन, सास फूलपरी और जेठानी रंभा दहेज में अतिरिक्त धन की मांग करने लगे. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और मानसिक प्रताड़ना दी गई. पीड़िता का आरोप है कि एक दिन जब वह घर पर अकेली थी, तो उसके ससुर ने बुरी नीयत से उसके साथ छेड़छाड़ की. विरोध करने पर उसे धमकाया गया और जलाकर मार डालने की योजना भी बनाई गई.
इसे भी पढ़ें : तीन भाईयों पर दनादन गोलियों की बौछार करने वाला तीसरा आरोपी सरताज हुसैन गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
डरी-सहमी शबनम ने अपने मायके फोन कर मदद मांगी, जिसके बाद उसका भाई उसे अपने साथ ले आया. वर्तमान में वह अपने मायके में एक वर्षीय बच्चे के साथ रह रही है और आर्थिक तंगी झेल रही है. पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद महिलाओं के मामलों में कप्तानगंज पुलिस की निष्क्रियता चिंता का विषय है. अब देखना ये है कि पीड़िता को न्याय मिलता है या उसे दर-दर भटकना पड़ता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें