Most Expensive Soap: यह है दुनिया का सबसे महंगा साबुन, ये खास लोग करते हैं इस्तेमाल

भारत और दुनिया भर में साबुन की एक आम टिकिया 10 से 20 रुपये तक मिल जाती है.

लेकिन क्या आपने कभी किसी साबुन की कीमत लाखों रुपए में सुनी है? जो दुनिया का सबसे महंगा साबुन है.

दुनिया का सबसे महंगा साबुन लेबनान के त्रिपोली में मशहूर कंपनी बदर हसन एंड संस द्वारा बनाया जाता है.

यह कोई आम साबुन नहीं है बल्कि इसे सदियों पुरानी परंपरा और खास लाभकारी तेलों और प्राकृतिक सुगंधों का इस्तेमाल करके हाथ से बनाया जाता है.

कंपनी 15वीं शताब्दी से इन लग्जरी साबुन का उत्पादन कर रही है. इनमें प्राचीन तरीकों को आधुनिक विलासिता के साथ जोड़ा गया है.

इन साबुनों को आम दुकानों में नहीं बेचा जाता. यह संयुक्त अरब अमीरात की विशेष दुकानों पर ही मिलते हैं.

इस साबुन पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ाई जाती है जिससे यह देखने में और भी खूबसूरत लगता है.

इस साबुन की कीमत लगभग 2800 डॉलर प्रति बार है. सिर्फ सफाई के लिए ही नहीं बल्कि यह साबुन एक स्टेटस सिंबल भी है.