रायपुर। जोगी परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को गैर आदिवासी करार देने के बाद अब हाईपावर कमेटी ने उनके बेटे अमित जोगी के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है. अमित अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित मरवाही सीट से विधायक हैं. इसके पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने भी अमित जोगी का निर्वाचन रद्द करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से मार्गदर्शन मांगा है.
बताया जा रहा है कि बिलासपुर कलेक्टर के प्रतिवेदन पर हाईपावर कमेटी ने अमित जोगी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अब हाईपावर कमेटी अमित को नोटिस देने की तैयारी कर रही है.
आपको बता दें कि हाईपावर कमेटी ने अजीत जोगी की जाति के खिलाफ फैसला सुनाते हुए उन्हें आदिवासी मानने से इंका कर दिया था. जिसके बाद से लगातार कांग्रेस भी अमित जोगी को लेकर सवाल उठाते रही है. कांग्रेस नेताओं का कहना था कि जब पिता आदिवासी नहीं तो बेटा कैसे आदिवासी हो सकता है.