फर्रूखाबाद. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई है. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- कंबल-रजाई निकाल लें यूपीवासी! प्रदेश में लुढ़क रहा पारा, कई जगहों में 15 डिग्री तापमान दर्ज, जानिए मौसम का हाल

बता दें कि घटना अचरा मार्ग पर लुधईया बिजली पावर हाउस के पास उस वक्त घटी, जब पिता-पुत्र बाइक से कोल्ड स्टोर पर आलू का बीज लेने जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए. घटना होता देख राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. लोगों ने एबुंलेस बुलाकर दोनों को भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘सत्ताभोगी बाबा जी को क्या लेना-देना, वे तो जहर घोलने में व्यस्त हैं…’ सीएम आवास के पास हुई घटना को लेकर कांग्रेस का तंज, कहा- न्याय मांगना अपराध बन गया है

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ दोनों की लाश को पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना में मरने वालों की पहचान कमलेश मिश्रा (70) आलोक मिश्रा (36) के रूप में हुई है. आलोक दीवाली मनाने के लिए अपने घर पहुंचे थे.