प्रयागराज. संत प्रेमानंद महाराज के लिए मक्का-मदीना भ्रमण के दौरान सूफियान इलाहाबादी नाम के युवक ने दुआ मांगी. जिसे लेकर अब उन्हें गालियां और धमकियां दी जा रही है. दुआ मांगने की वीडियो डिलीट करने का दबाव बनाने की बात कही है. जिस पर सूफियान इलाहाबादी ने कहा, वे संत प्रेमानंद महाराज के लिए अपना गला तक कटवाने को तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें- सड़क पर मौत का तांडवः पिता-पुत्र को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, दोनों की उखड़ी सांसें, दीवाली से पहले खुशियां गम में तब्दील

बता दें कि संत प्रेमानंद महाराज की कुछ दिन पहले तबियत खराब होने की जानकारी सामने आई थी. इस बीच प्रयागराज के सूफियान इलाहाबादी मक्का-मदीना में थे. सूफियान को जब तबियत खराब होने की सूचना मिली तो प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ करते हुए वीडियो बना लिया. वीडियो में प्रेमानंद महाराज की फोटो दिखाते हुए सूफियान ने दुआ करते हुए जल्द ही स्वस्थ्य होने की कामना की थी. अब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही बवाल मच गया. अब वीडियो डिलीट करने के लिए धमकियां मिल रही है.

इसे भी पढ़ें- कंबल-रजाई निकाल लें यूपीवासी! प्रदेश में लुढ़क रहा पारा, कई जगहों में 15 डिग्री तापमान दर्ज, जानिए मौसम का हाल

वहीं पूरे मामले को लेकर सूफियान का बयान सामने आया है. सूफियान का कहना है कि संत प्रेमानंद महाराज सच्चे व्यक्ति हैं. वे हमेशा अच्छी बातें करते हैं. आडंबर नहीं फैलाते. महाराज जी की तबियत खराब की जानकारी मिली तो रोजे रसूल से उनके लिए दुआ की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया तो वीडियो डिलीट करने की धमकिया दी जा रही है. चंदन और टोपी से लोगों की पहचान नहीं होनी चाहिए. कौन हिंदू, कौन मुस्लिम. मैं प्रेमानंद महाराज के लिए गला तक कटवा लूंगा.