कुंदन कुमार / पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर हालात गर्मा गए हैं। भले ही सीटों का औपचारिक बंटवारा हो गया हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 सीटों के बंटवारे से बेहद असंतुष्ट बताए जा रहे हैं और यही वजह है कि उन्होंने आज दोपहर 12 बजे अपने आवास 1 अणे मार्ग पर एक आपात बैठक बुलाई। सूत्रों के मुताबिक जिन 9 सीटों पर नाराजगी है उनमें से कुछ पहले लोजपा (रामविलास) को अलॉट की गई थीं, जबकि नीतीश कुमार का मानना है कि ये सीटें जदयू के पारंपरिक प्रभाव वाले क्षेत्र हैं। जदयू ने बीजेपी से इन सीटों पर पुनर्विचार की मांग की है। हालांकि जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार खुश हैं और एनडीए के लिए पूरी ताकत से प्रचार करेंगे।
आज पटना आ सकते हैं अमित शाह
इस बीच खबर है कि मामले को शांत करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद आज पटना आ सकते हैं हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।बड़े नेताओं की सोशल मीडिया पोस्ट सीट शेयरिंग को लेकर चल रही खींचतान के बीच एनडीए के प्रमुख नेताओं ने सोशल मीडिया पर एक जैसी पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा गया है एनडीए दलों में सीट संख्या का विषय सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है। कौन दल किस सीट पर लड़ेगा, यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है। इस पोस्ट को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और नितिन नवीन ने साझा किया। हालांकि, जदयू और हम पार्टी के किसी नेता ने यह पोस्ट साझा नहीं किया, जिससे संकेत मिलता है कि अंदरूनी नाराजगी बनी हुई है।
सोनबरसा सीट बना विवाद का केंद्र
सोनबरसा विधानसभा सीट पर भी टकराव की स्थिति है। इस सीट को एनडीए के साझा लिस्ट में लोजपा (रामविलास) के हिस्से में बताया गया था, लेकिन जदयू ने यहां से मौजूदा विधायक और मंत्री रत्नेश सदा को दोबारा टिकट दे दिया। सोमवार को नीतीश कुमार ने खुद उन्हें पार्टी सिंबल सौंपा, यह दर्शाता है कि जदयू अपने फैसलों पर अडिग है। वही आज रत्नेश सदा नामांकन दाखिल करने वाले है।
गोपाल मंडल का धरना और बढ़ती नाराजगी
टिकट वितरण से असंतुष्ट जदयू विधायक गोपाल मंडल अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि पार्टी में बैठे कुछ लोग उन्हें टिकट से वंचित करने की साजिश कर रहे हैं। वे तब तक धरना जारी रखेंगे जब तक उन्हें पार्टी का टिकट नहीं मिल जाता।
बीजेपी ने उतारे 48 उम्मीदवार
वहीं बीजेपी ने सोमवार को अपने 48 प्रत्याशियों को नामांकन भरने का निर्देश दिया है। इन सीटों पर कोई विवाद नहीं है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक पटना सिटी से विधायक नंद किशोर यादव और कुम्हरार से विधायक अरुण कुमार का टिकट काट दिया गया है। कुम्हरार से संजय गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है। अरुण कुमार पहले ही सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए चुनाव न लड़ने का ऐलान कर चुके हैं, जबकि नंद किशोर यादव अब भी चुनाव लड़ना चाहते हैं। इस सीट से रत्नेश कुशवाहा का नाम चर्चा में है।
NDA के नेता बोले – कोई नाराजगी नहीं
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान ने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, एनडीए में सभी संतुष्ट हैं। सीटों का बंटवारा प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सहमति से हुआ है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और चिराग पासवान ने भी इसी बयान को दोहराते हुए कहा एनडीए पूरी तरह एकजुट है। सीटों की बातचीत सौहार्दपूर्ण तरीके से अंतिम दौर में है। बिहार तैयार है, NDA सरकार तय है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें