कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव निवासी युवक की हत्या कर शव को बोरे में भरकर बसुही नदी में फेंक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने मृतक के 3 दोस्तों को हिरासत में ले लिया है, जिनमें दो नाबालिग बताए जा रहे हैं. तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- कौन हिंदू, कौन मुस्लिम..! युवक ने मक्का-मदीना में संत प्रेमानंद महाराज के लिए मांगी दुआ, जानिए क्यों कही गला कटवा लेने की बात

जानकारी के अनुसार, वाजिदपुर गांव निवासी शुभम (20 वर्ष) पुत्र बघेलु गौतम शनिवार की शाम अपने तीन दोस्तों रणजीत, शुभम और लकी के साथ मेला देखने रामपुर बाजार गया था. देर रात तक वह घर नहीं लौटा, तो उसके साथियों ने उसकी मां शांति देवी को बताया कि मेला में शुभम कहीं गायब हो गया है. परिजन पूरी रात तलाश में जुटे रहे लेकिन कोई पता नहीं चला.
रविवार सुबह शांति देवी ने थाना रामपुर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार को घटना की जानकारी दी. तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने तीनों नामजद युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

इसे भी पढ़ें- सड़क पर मौत का तांडवः पिता-पुत्र को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, दोनों की उखड़ी सांसें, दीवाली से पहले खुशियां गम में तब्दील

वहीं कड़ी पूछताछ में तीनों ने कबूल किया कि उन्होंने शुभम की चाकू से हत्या कर शव को बोरे में भरकर मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सरौना गांव स्थित बसुही नदी में फेंक दिया. पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर नदी से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया कि मृतक के बांये कनपटी पर कई बार चाकू से वार किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.