बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल, उनके पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल (Satyajit Singh Shergill) का निधन हो गया है. खबर है कि एक्टर के पिता बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. जिसके बाद बीते 11 अक्टूबर को उनका निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांसें ली हैं. उनके लिए अंतिम अरदास आज यानी 14 अक्टूबर को रखा गया है.

14 अक्टूबर को होगी अंतिम अरदास
बता दें कि जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल (Satyajit Singh Shergill) पेशे से एक पेंटर थे. स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उनका निधन हुआ है. वहीं, अब आज 14 अक्टूबर को शेरगिल परिवार ने सत्यजीत सिंह के लिए अंतिम अरदास रखी है, जो 4 बजे मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट स्थित गुरुद्वारा धन पोथोहर नगर में होगा.
Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …
मशहूर पेंटर अमृता शेरगिल से कनेक्शन
एक्टर के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल (Satyajit Singh Shergill) एक जाने-माने आर्टिस्ट थे. साथ ही सत्यजीत सिंह शेरगिल के पिता की कजिन चर्चित पेंटर अमृता शेरगिल थीं. यही कारण है कि शेरगिल परिवार का कला से पुराना नाता रहा है. जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) ने भी कला यानी अभिनय की दुनिया को चुना और काफी नाम कमाया है.
Read More – No Entry 2 से Varun Dhawan ने किया किनारा, Boney Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘दूसरे हीरो को …’
जिमी शेरगिल का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में फिल्म माचिस से किया था. लेकिन उन्हें साल 2000 में रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म मोहब्बतें से असल पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने हासिल, मुन्नाभाई एमबीबीएस, रकीब, माय नेम इज खान, साहेब बीवी और गैंगस्टर जैसी फिल्मों में काम किया है. वहीं, अब वो जल्द ही दे दे प्यार दे-2, बुलेट विजय और मिस्टर आई जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक