हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार, 14 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार ने शानदार रिकवरी दिखाई है. सेंसेक्स में 200 अंकों की छलांग के साथ यह 82,500 के पार कारोबार कर रहा है. इसी तरह निफ्टी में भी 100 अंकों की मजबूती दिखी और यह 25,300 के स्तर पर आ पहुंचा.

सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर हरे निशान पर हैं, जबकि निफ्टी के 50 में से 35 स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है. सबसे ज्यादा खरीदारी IT, मेटल और रियल्टी सेक्टर में हुई है, जबकि ऑटो, फार्मा और हेल्थकेयर में हल्की गिरावट बनी हुई है. HCL टेक और टाटा स्टील जैसे दिग्गज स्टॉक्स में 1% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है.

विदेशी बाजारों से मिले मिले-जुले संकेत, FII-DII की चाल पर नजर

वैश्विक बाजारों की बात करें तो अमेरिका ने बीते दिन मजबूती दिखाई. डाउ जोन्स 1.29% चढ़कर 46,068 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक और S&P 500 में क्रमश: 2.21% और 1.56% की तेजी रही. वहीं, एशियाई बाजारों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा—कोरिया का कोस्पी इंडेक्स बढ़त में रहा, जबकि जापान का निक्केई इंडेक्स 1.18% की गिरावट के साथ नीचे फिसला.

भारत में विदेशी निवेशकों (FII) ने 13 अक्टूबर को 240 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (DII) ने 2,333 करोड़ की जमकर खरीदारी की. अक्टूबर में अब तक FIIs ₹453 करोड़ की बिकवाली कर चुके हैं, वहीं DIIs ने ₹14,130 करोड़ की भारी खरीदारी की है.

कल की गिरावट से आज की तेजी तक का सफर

सप्ताह की शुरुआत बाजार के लिए सुस्त रही थी. सोमवार को सेंसेक्स 174 अंक लुढ़ककर 82,327 पर और निफ्टी 58 अंक गिरकर 25,227 पर बंद हुआ था. तब बाजार में 27 शेयरों में गिरावट आई थी.

टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, HUL, पावर ग्रिड और BEL जैसी कंपनियों के शेयरों में 2% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि, आज की तेजी ने गिरावट की भरपाई कर दी है. निवेशकों की नजर अब यह जानने पर टिकी है कि क्या बाजार इसी रफ्तार से आगे भी नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ेगा, या यह एक अस्थायी उछाल है.