हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड पर कांग्रेस का गुस्सा फूट गया। इंदौर में डिप्टी सीएम स्वास्थ्य मंत्री के पुतले को नरमुंडों की माला पहनकर विरोध किया। वहीं कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री को नरभक्षी भी बताया हैं।
छिंदवाड़ा में जहरीला कफ सिरप पीने से 20 से ज्यादा मासूम बच्चों की मौत के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस ने इंदौर में अनोखा प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल, शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव और गिरीश जोशी के नेतृत्व में रीगल चौराहे पर यह विरोध दर्ज कराया गया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि इतनी बड़ी त्रासदी के बाद भी मध्यप्रदेश सरकार और स्वास्थ्य मंत्री संवेदनहीन बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: कोल्ड्रिफ सिरप के होलसेलर और रिटेलर भी बने सह आरोपी: पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार, जांच के दौरान छिपाए थे साक्ष्य
कांग्रेस ने कहा कि उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला को अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने रीगल चौराहे पर नरमुंडों की माला पहनकर सांकेतिक रूप से सरकार की “निर्दयता और संवेदनहीनता” को दर्शाया।
ये भी पढ़ें: दवाओं को लेकर मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश: अब हर दवा की जांच होगी, सीरप बनाने वाली कंपनी का लाइसेंस रद्द
कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि यह सरकार अब “नरभक्षी और अमानवीय” हो चुकी है, जो बच्चों की लाशों पर राजनीति कर रही है। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई और मंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया, तो विरोध प्रदर्शन और उग्र रूप लेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें