अनिल सक्सेना, रायसेन। जिले के गैरतगंज नगर परिषद के अध्यक्ष जिनेश जैन और मंडल अध्यक्ष संजय जैन का जेल वारंट कटते ही दोनों नेता बेहोश हो गए। दोनों को तत्काल इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रायसेन जिला अस्पताल रेफर किया गया है। रायसेन जिला अस्पताल में दोनों का इलाज जारी है।
ड्यूटी के दौरान डॉक्टर से मारपीट का मामला
बता दें कि जिनेश जैन और संजय जैन दोनों पर सरकारी डॉक्टर से ड्यूटी के दौरान मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ था। इस घटनाक्रम में आज दोनों कोर्ट में पेश हुए लेकिन वहां से जेल वारंट कटते ही दोनों के होश उड़ गए और दोनों बेहोश हो गए। मामला 15 जून का है जब गैरतगंज बीएमओ डॉक्टर अनिष्ट लाल ने ड्यूटी के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष जिनेश जैन का फोन नहीं उठाया था इस पर आग बबूला होते हुए दोनों नेताओं ने ड्यूटी के दौरान ही सिविल अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर अनिष्ट लाल से मारपीट की थी।
आज न्यायालय में पेश हुए जहां से जेल वारंट कट गया
डॉ अनिष्ट लाल की शिकायत पर गैरतगंज थाने में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में दोनों नेताओं पर धारा 121/3,धारा 296,धारा 351 / 3,धारा 3/5,धारा 3/4 और धारा 132 के तहत मामला दर्ज हुआ था। इसी मामले में दोनों नेता आज न्यायालय में पेश हुए थे जहां से उनका जेल वारंट कट गया था। रायसेन जिला अस्पताल में मौजूद ड्यूटी डॉक्टर आकाश चतुर्वेदी ने बताया कि दोनों नेताओं की तबीयत में पहले से सुधार और अब धीरे-धीरे दोनों नॉर्मल होते जा रहे हैं। और दोनों ही खतरे से बाहर है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें