Dhanteras 2025 : धनतेरस का पर्व न केवल खरीदारी और पूजन के लिए शुभ माना जाता है, बल्कि इस दिन कुछ विशेष वस्तुओं का दान करना भी बहुत पुण्यकारी और फलदायक होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इन चीजों का दान करने से धन, स्वास्थ्य और समृद्धि में वृद्धि होती है, और जीवन में शुभता आती है. इस साल 18 अक्टूबर को धनतेरस मनाया जाएगा. आज हम आपको बताएंगे धनतेरस पर किए जाने वाले कुछ प्रमुख दानों के बारे में.

धातु का दान (सोना, चांदी, पीतल, कांसा)
चांदी का सिक्का, पीतल का बर्तन, या स्टील की वस्तुएं दान करने से सुख-समृद्धि आती है. विशेषकर पीतल या तांबे के बर्तन स्वास्थ्यवर्धक माने जाते हैं.
बर्तन का दान
भोजन के लिए उपयोग होने वाले थाली, लोटा, गिलास आदि बर्तनों का दान करना शुभ होता है. ऐसा करने से कुबेर जी और लक्ष्मी जी प्रसन्न होते हैं.
अन्न और अनाज का दान
चावल, गेहूं, दालें, विशेषकर काली उड़द का दान करने से पितृदोष में शांती मिलती है और पुण्य की प्राप्ति होती है.
दीपक और तेल का दान
तिल के तेल का दीपक जलाकर उसका दान करना यमराज को प्रसन्न करता है. यह अकाल मृत्यु से आपकी रक्षा करता है.
कपड़ों का दान
गरीबों को नए या साफ-सुथरे पुराने कपड़े दान करना अत्यंत पुण्यदायक माना गया है. विशेषकर सर्दी के मौसम को देखते हुए कम्बल, चादर या ऊनी वस्त्र देना श्रेष्ठ है.
दक्षिणा या पैसे का दान
जरूरतमंदों को थोड़े पैसे या सिक्के दान करना भी पुण्यकारी होता है. इससे आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है.
औषधियों या आयुर्वेदिक वस्तुओं का दान
धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा होती है, जो आयुर्वेद के देवता हैं. इस दिन आयुर्वेदिक औषधियों या च्यवनप्राश, त्रिफला आदि का दान करना स्वास्थ्य लाभ देता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक