WTC Points Table 2025: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने वाली टीम इंडिया इस वक्त चर्चा में है. शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी में पहली टेस्ट सीरीज जीती. इस जीत से भारत को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-2027) में बड़ा फायदा हुआ है. उसकी पोजीशन भले ना बदली हो, लेकिन टीम इंडिया के प्वाइंट जरूर बढ़े हैं. यह चौथा सीजन है, जो जून 2025 में शुरू हुआ और जून 2027 में लॉर्ड्स में फाइनल के साथ समाप्त होगा. आइए जानते हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के बाद प्वाइंट टेबल कैसी है. नंबर एक पर कौन सी टीम है.

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट को पारी और 140 रन से अपने नाम किया था. फिर दिल्ली टेस्ट में 7 विकेट से जीत हासिल की. सीरीज में 2-0 से विंडीज को क्लीन स्वीप करने पर टीम इंडिया को 12 अंक का फायदा हुआ. अब उसके 7 मैच में 4 जीत और 2 हार हैं. एक मुकाबला ड्रॉ रहा था. 52 अंक और 61.90 जीत प्रतिशत के साथ शुभमन गिल की टीम तीसरे नंबर पर है. अब टीम इंडिया का अगला मिशन साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज है, जिसमें भारत के पास मौका होगा कि वो प्वाइंट टेबल में और आगे बढ़ सके.

नंबर 1 पर मौजूद है ऑस्ट्रेलिया

WTC 2025 की प्वाइंट टेबल देखें तो नंबर एक पर रनर-अप टीम ऑस्ट्रेलिया है, जिसने अभी तक 3 मैच खेले हैं तीनों जीते. वो 36 प्वाइंट के साथ नंबर एक पर काबिज है. टीम का जीत का प्रतिशत 100 है. नंबर 2 पर श्रीलंका की टीम है, जिसके नाम 2 मैच में एक जीत और एक ड्रॉ है. श्रीलंका 16 अंक और 66.67 जीत प्रतिशत के साथ नंबर दो पर बनी हुई है.

टॉप 6 में कौन-कौन टीमें?

इंग्लैंड की टीम चौथे जबकि बांग्लादेश की टीम 5वें नंबर पर है. इंग्लैंड ने अब तक 5 मैच में 2 जीत दर्ज की है. 2 मैच में उसे हार मिली है और एक मैच ड्रॉ रहा है. इंग्लैंड के पास फिलहाल 52 प्वाइंट हैं और जीत का प्रतिशत 43.33 प्रतिशत है, जबकि बांग्लादेश की टीम 2 टेस्ट मैच में एक हार और एक ड्रॉ के साथ नंबर 5 पर है.  वेस्टइंडीज छठे नंबर पर है. उसने अभी तक 5 मैच खेले और सभी हारे.

इन 3 टीमों का खाता भी नहीं खुला

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में तीन टीमें ऐसी हैं, जिनका प्वाइंट टेबल में खाता नहीं खुला. इन तीनों ही टीमों को अपना पहला मैच खेलना है. इनमें पाकिस्तान, WTC चैंपियन साउथ अफ्रीका जबकि न्यूजीलैंड जैसी टीम शामिल है.

कैसे काम करती है WTC प्वाइंट्स सिस्टम (Points System)

WTC प्वाइंट्स टेबल कैसे अपडेट होती है और टीमों को कैसे रैंक मिलता है. इसे समझने के लिए आपको ये जान लेना चाहिए कि 1 जीत पर किसी भी टीम 12 प्वाइंट, जबकि टाई के 6 और ड्रॉ के 4 प्वाइंट मिलते हैं. टीमों की रैंकिंग जीत प्रतिशत के आधार पर तय होती होती है. पूरे सीजन जो भी टीमें टॉप 2 पर फिनिश करती हैं, उनके बीच फाइनल होता है.  इतना ही नहीं, टीमों को स्लो ओवर रेट के कारण टीम के प्वाइंट्स भी काटे जाते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H